Chhath Puja 2023 Rule: 17 नवंबर से छठ पूजा का पर्व शुरू हो चुका है. नहाय-खाय से छठ पर्व शुरू होता है और सुबह के अर्घ्य पर समाप्त होता है. 20 नवबर को छठ पूजा की इस साल के लिए समाप्ति होगी. झारखंड, यूपी और बिहार में छठ पर्व का विशेष महत्व बताया गया है और इन राज्यों में इस पर्व को महापर्व मानते हैं. हिंदू धर्म में छठ पूजा सबसे कठिन व्रत माना जाता है जो लगभग 36 घंटों तक चलता है. इस दौरान नियमों का विशेषरूप से पालन करते हैं वरना छठी मईया नाराज भी हो जाती हैं. जिनके घर में छठी मईया को लेकर मान्यता है वहां तो बिल्कुल भी नियमों का उल्घंन नहीं करना चाहिए. चलिए आपको बताते हैं छठ पूजा के दिनों में कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja Prasad list: छठ पूजा में इन 5 चीजों का लगता है भोग, यहां देखें पूरी लिस्ट

4 दिन के छठ पूजा में भूलकर भी ना करें ये गलतियां (Chhath Puja 2023 Rule)

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 17 नवंबर से छठ पूजा की शुरुआत हो रही है. 18 नवंबर को खरना रहेगा, 19 नवंबर को शाम वाली छठ पूजा, 20 नवंबर को सुबह वाली छठ पूजा और उसके बाद समापन करना है. छठ का व्रत बहुत कठिन माना जाता है और इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखा जाता है. आइए जानते हैं छठ पूजा के दौरान कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए.

अर्घ्य देते हुए ना करें ये भूल: छठ पूजा में सूर्य देव को अर्घ्य देने का विधान है. ऐसे में सूर्य देव को अर्घ्य देते समय स्टील या कांच के बर्तनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. इस दिन बांस के सूप या पीतल से बने धातु के बर्तनों का प्रयोग किया जाता है. इसके साथ ही यह भी माना जाता है कि सूर्य देव को अर्घ्य दिए बिना छठ पर्व पूरा नहीं होता है.

साफ सफाई का ध्यान रखें: छठ पूजा के दौरान नहाय खाय से लेकर सुबह के अर्घ्य तक साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जाता है. छठ पूजा के दौरान लोग साफ कपड़े पहनते हैं. इसके साथ ही व्रत का पालन करने वाली महिलाएं सूती साड़ी पहनकर जल में खड़ी होकर सूर्य की पूजा करती हैं. वहीं पुरुष साफ सूती कपड़े पहनकर सूर्य देव को अर्घ्य देते हैं.

पूजा सामग्री का रखा जाता है ख्याल: छठ पूजा के दौरान पूजा सामग्री का विशेष ध्यान रखा जाता है. छठ पूजा में पूजा सामग्री के रूप में सिंदूर, कुमकुम, अलता, पीतल या बांस का सूप, शकरकंद, नारियल, ईख, शहद, पान, सुपारी, लौंग, कद्दू आदि का प्रयोग किया जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Chhath Puja Day 1: नहाय-खाए से शुरू हुआ छठ महापर्व, जानें पहले दिन क्या करें क्या नहीं