Chhath Puja Arag Time 2023: कार्तिक माह के सभी व्रत-त्योहार महत्वपूर्ण होते हैं. छठ पर्व उनमें से एक है लेकिन बिहार और पूर्वांचल के लोगों के लिए छठ एक महापर्व है जिसका इंतजार साल भर लोग करते हैं. छठ पूजा में डूबते सूरज और उगते सूरज की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है और इस साल छठ पूजा 17 नवंबर से शुरू हो रहा है जो 20 नवंबर तक चलेगा. छठ पूजा में सूर्यदेव को अर्घ्य सही समय पर देना बहुत जरूरी होता है तभी ये व्रत सफल माना जाता है. छठ पूजा में लगभग 36 घंटों का निर्जला व्रत रखा जाता है और इस समय का विशेष ध्यान देना होता है. चलिए आपको इनके शुभ मुहूर्त के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja Calendar 2023: नहाय-खाए से लेकर समाप्ति तक यहां जानें छठ महापर्व का पूरा शेड्यूल

19 नवंबर और 20 नवंबर के सूर्योदय में अर्घ्य का क्या समय है? (Chhath Puja Arag Time 2023)

17 नवंबर 2023 को नहाय, खाय के साथ ही तामसिक चीजों को वर्जित कर दिया जाता है. 18 नवंबर 2023 को दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद रात में गुड़ की खीर और रोटी खाते हैं.19 नवंबर 2023 को पूरे दिन निर्जला व्रत और शाम को घाट जाकर पूजा करना, शाम के समय सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाएगा. 20 नवंबर 2023 को उगते सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाएगा और उसके बाद पूजा-पाठ करके व्रत को खोला जाएगा. छठ पूजा में शाम को अर्घ्य देने का समय 5.26 बजे है और उस दिन सूर्यास्त शाम 5.26 पर ही होगा. वहीं दूसरे दिन सूर्योदय के समय अर्घ्य देने का समय 6.47 बजे होगा. छठ पूजा का ये चौथा दिन होता है और इसी के साथ व्रत पारण करना होता है. छठ पूजा की समाप्ति इसी दिन होती है और इसके बाद लोग घाट पर मांग-मांग कर प्रसाद ग्रहण करते हैं क्योंकि इससे आपको छठ मईया का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

बिहार में छठ पूजा का विशेष महत्व बताया गया क्योंकि ये वहां का सबसे बड़ा त्योहार है. वहां पर दिवाली से ज्यादा छठ महापर्व के लिए लोग उत्साहित रहते हैं और ये उनके लिए इमोशन के तौर पर माना जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, सबसे पहले आप सूर्य पूजा के लिए नए और बिना सिले कपड़े पहनें. छठ पूजा में महिलाओं को सूती साड़ी पहननी चाहिए और पुरुषों को धोती पहनने की राय दी जाती है. अर्घ्य शाम और सुबह दोनों समय दिया जाता है और इसके बाद ही व्रत का पारण करना होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2023 Start and End Date: कब से शुरू है छठ पूजा? जानें नहाय-खाए से लेकर पूरी लिस्ट