Chhath Puja 2023 Start and End Date: उत्तर भारत और पूर्वांचल साइड सबसे बड़ा त्योहार छठ पूजा होती है. वैसे तो छठ पूजा साल में दो बार पड़ती है लेकिन कार्तिक मास की छठ पूजा ज्यादा धूमधाम से मनाई जाती है. छठ एक महापर्व है जिसे सनातन धर्म की महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु, सुख-समृद्धि के लिए मनाती हैं. इसमें चार दिन का अनुष्ठान लिया जाता है और इसे सनातन धर्म का सबसे कठिन व्रत माना गया है. वैसे तो मुख्यरूप से छठ पर्व बिहार में मनाते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश में भी इसे लोग मनाते हैं. बिहार के लोग काम या किसी दूसरे कारण से कहीं भी रहते हैं तो वहीं पर्व को मनाते हैं. छठ पूजा आस्था का त्योहार और इस साल ये त्योहार कब से शुरू हो रहा है चलिए आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Dhanteras Puja Vidhi: धनतेरस पर किस देवता की पूजा होती है? यहां जानें महत्व और विधि

कब से शुरू है छठ पूजा? (Chhath Puja 2023 Start and End Date)

लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा सबसे कठिन व्रत माना गया है. ये व्रत 36 घंटों तक चलता है और इसे माताएं अपनी संतान की सुख-शांति, अखंड सौभाग्य और सुखी जीवन के लिए करती हैं, हालांकि बहुत से पुरुष भी छठ व्रत रखते हैं ऐसी मान्यता है कि श्रद्धापूर्वक जो भी इस व्रत को रखता है उसे छठी मईया का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सूर्यदेव की हमेशा कृपा बनी रहती है. छठ पर्व उषा, प्रकृति, जल, वायु और सूर्यदेव की बहन षष्ठी माता को समर्पित होता है. छठ पूजा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि से शुरू होती है और ये अष्टमी तिथि त रहती है. चलिए आपको बताते हैं इस साल छठ व्रत कब से कब तक पड़ेगी.

छठ पूजा का पहला दिन (Chhath Puja 203 1st Day)

17 नवंबर, 2023 दिन शुक्रवार को नहाय-खाए से छठ व्रत की शुरुआत होती है. इस दिन से आपको अपनी रसोई से तामसिक चीजों जैसे लहसुन-प्याज जैसी चीजों को दूर करना होता है. लौकी की सब्जी, रोटी ही खाई जाती है और अगले दिन निर्जला व्रत रखना होता है.

छठ पूजा का दूसरा दिन (Chhath Puja 203 2nd Day)

18 नवंबर, 2023 दिन शनिवार को खरना रखा जाएगा. इस दिन पूरे दिन निर्जला व्रत रखा जाता है लेकिन रात के समय चूल्हे पर शुद्ध गेहूं की रोटी, गुड़ की खीर और मूली रात में खाई जाती है. इसके बाद लगभग 30 से 35 घंटों तक कुछ नहीं खाया जाता है.

छठ पूजा का तीसरा दिन (Chhath Puja 203 3rd Day)

19 नवंबर 2023 दिन रविवार को छोठी छठ यानी शाम को डूबते सूर्यदेव को अर्घ्य देना होगा. इस दिन भी व्रत रखने वाले व्रत नहीं खोल सकते हैं और घाट से पूजा करने के बाद कोसी भरी जाती है.

छठ पूजा का चौथा दिन (Chhath Puja 203 4th Day)

20 नवंबर 2023 दिन सोमवार को बड़ी छठ यानी उगते सूर्यदेव को अर्घ्य देना होगा. इसी दिन व्रत रखने वाले व्रत खोलते हैं और छठ महापर्व की समाप्ति होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Phone Number: विराट कोहली से संपर्क कैसे करें? यहां जानें इसका सटीक जवाब