देश में बरसात (Rain) के मौसम में कई फसलों की खेती की जाती है, जिनसे किसानों को बढ़िया मुनाफा मिलता है. कुछ सब्जियां बरसात के मौसम को पसंद करती हैं और साल के इस समय में जादुई रूप से विकसित होती हैं. पिछले वर्षों में सब्जियों की खेती से किसानों को बहुत फायदा हुआ है. बारिश के मौसम (Vegetables to be sown in October) में सब्जियों पर सिंचाई की जरुरत बारिश के पानी से पूरी हो जाती है, जिसकी वजह से लागत में भी कमी आती है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी ही सब्जियों (Vegetables) के बारे में, जिसकी खेती (Farming) कर किसान (Farmer) बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढें: Fenugreek Farming: मेथी की खेती में होगा अच्छा मुनाफा, ये रहा तरीका

1.खीरा

खीरा एक सरलता से उगाई जाने वाली सब्जी है. खीरा को धूप और पानी पसंद है. खीरा पल भर में बढ़ता है. क्योंकि उसे लगातार पानी और गर्मी मिलती है. यह अपनी चढ़ाई क्षमता की वजह से कम जगह में विकसित हो सकता है. किसान बारिश के मौसम में खीरा की फसल कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढें: वनीला की खेती से होगा बंपर मुनाफा, सालभर से पहले किसान बन सकते हैं करोड़पति!

2.बीन्स

बीन्स की बुवाई, देखभाल करना और कटाई करना अधिक आसान है. इसको बढ़ने के लिए एक उत्कृष्ट पौधा बन जाते हैं. ये ठंडी जलवायु में पनपते हैं, जिससे बारिश के मौसम में उगना संभव हो जाता है.

यह भी पढें: सरकार प्याज की खेती करने पर दे रही 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी, जानें डिटेल्स

3.करेला

करेला को खाने से इंसान कई प्रकार की बीमारियों से बचा रहता है. डॉक्टर भी कई बीमारियों में करेला को खाने की सलाह देते हैं. बाजार में इसकी मांग हमेशा बनी रहती है. ऐसे में बारिश के मौसम में इस सब्जी की बुवाई कर किसान कम समय में अच्छा-खासा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढें: किसान इन 3 पेड़ों की करें खेती, कुछ वर्षो में ही बन जाएंगे करोड़पति!

4.बैंगन

को बरसात के मौसम में सफलतापूर्वक उगाया जा सकता है.इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली और कार्बनिक पदार्थों से भरपूर मिट्टी की पीएच रेंज 6.5-7.5 होती है. किसान बारिश के मौसम में इसकी खेती से बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.