Navratri Vegetables Eating Rule In Hindi: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023 से हो चुकी है. हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है. इस बार नवरात्रि का पर्व 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलने वाला है. आपको बता दें कि इस पर्व के दौरान बहुत सारे लोग व्रत धारण करते हैं. कुछ लोग तो पहला और आखिरी व्रत धारण करते हैं और वहीं कुछ लोग पूरे 9 के 9 दिन व्रत रखते हैं. नवरात्रि (Navratri Vegetables Eating Rule) के दौरान आप व्रत रखें या न रखें खानपान का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता होती है. ऐसे में बहुत सारे लोग सब्जियों को लेकर बहुत कंफ्यूज़ रहते हैं कि आखिर इस दौरान कौन सी सब्जी खानी चाहिए और कौन सी नहीं.
यह भी पढ़ें: Navratri Vrat Eating Rules: नवरात्रि व्रत में नींबू खाना चाहिए कि नहीं? जान ले सटीक जानकारी
नवरात्रि में कौन सी सब्जी नहीं खानी चाहिए?
नवरात्रि (Navratri Vegetables Eating Rule) के 9 दिन बहुत ही पवित्र माने जाते हैं और ऐसे में इन 9 दिन खानपान को लेकर बहुत ही अलर्ट रहने की आवश्यकता होती है. इस दौरान बहुत सारी चीजों को खाने की व बहुत सारी चीजें न खाने की सलाह दी जाती है. कई लोगों को लगता है कि इस दौरान सिर्फ नॉन वेज का सेवन करने की मनाही होती है, तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है. नॉन वेज के अलावा भी कई सब्जियों को खाना वर्जित माना जाता है. नवरात्रि के दौरान लहसुन , प्याज के साथ साथ मशरूम का भी सेवन करने की मनाही होती है.
यह भी पढ़ें: Navratri Eating Rules: नवरात्रि में मूली खानी चाहिए की नहीं? जान लें सही बात
नवरात्रि में क्या क्या नहीं खाना चाहिए?
नवरात्रि के व्रत में सब्जियों के साथ साथ कुछ मसालों से भी परहेज किया जाता है. जिसमे हल्दी और गरम मसाला जैसी चीजें शामिल हैं. वहीं जीरा के पाउडर भी नवरात्रि के दिनों में खाने से परहेज करना चाहिए. इन सब चीजों के अलावा नवरात्रि के दौरान शराब, नॉन वेज और अंडे का सेवन करना पूरी तरह से वर्जित होता है. इसका सेवन करना अनुचित माना जाता है. वैसे इन सारी चीजों से दूरी बनाकर नौ दिनों में शरीर के विषाक्त पदार्थों को कम किया जा सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)