Tomato: इन दिनों मंहगाई काफी चरम पर पहुंच गई है. जिससे गृहणियों के किचन का बजट बिल्कुल ही बिगड़ गया है. टमाटर (Tomato) के दामों में आग लगी हुई है 15 रुपये किलो बिकनेवाला टमाटर इन दिनों 150 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं, बाजार में केवल टमाटर ही नहीं बल्कि अदरक, मिर्ची और जीरा के भाव भी आसमान छुने लगे हैं. मिर्च का खुदरा भाव 80 से 100 रुपये किलो पहुंच गया है वहीं चेन्नई में हरी मिर्च के दाम 200 रुपये किलो पहुंच गया है.
Tomato के दाम 150 रुपये किलो तक
रोजोना इस्तेमाल होनेवाले टमाटर का भाव 100 रुपये किलो बना हुआ है. कुछ शहरों में ये 150 रुपये किलो तक पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि, बारिश की वजह से फसल खराब हो गए हैं और बाजार में टमाटर ज्यादा नहीं आ रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में टमाटर के दाम 140 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ेंः मौजूदा राजनीति में अपने-अपने नहीं रहे तो जनता के कौन!
टमाटर के अलावा अदरक के दाम 300 रुपये किलो पहुंच चुका है. जबकि जीरा का भाव 500 रुपये किलो हो गया है. इंदौर में मिर्च 120 रुपये किलो का भाव पहुंच गया है. बताया जा रहा है बाजार में मिर्च का आवक कम हो गया है. व्यापारियों का कहना है कि मिर्च के दाम दो साल बाद इतना ऊपर आया है.
यह भी पढ़ेंः सावन के 59 दिनों में भूलकर भी ना करें ये 5 काम, वरना महादेव हो जाएंगे क्रोधित!
इसके साथ गृहणियों के लिए बुरी खबर ये है कि, इनकी कीमत अभी तुरंत घटनेवाले नहीं है. यानी उनके किचन का बजट अभी और उन्हें रुलानेवाला है.हालांकि, बताया जा रहा है कि 15 दिनों में इन के भाव कम होने के आसार दिख रहे हैं. लेकिन दाम सामान्य होने में अभी दो महीने तक का वक्त लग सकता है. ऐसे में बाहर से टमाटर, मिर्च, अदरक जैसी चीजें मंगवाई जाएगी तो इनके भाव ज्यादा ही रहनेवाले हैं.
वहीं, बाजार में प्याज और आलू के भाव भी अब रुलाने लगे हैं. प्याज जहां खुदरा भाव 40 रुपये किलो तक पहुंच गया है वहीं, आलू 30 रुपये किलो तक पहुंच चुका है.