Subsidy on Dragon Fruit Farming: आज के समय में खेती-किसानी में नई-नई तकनीकें आई हैं. इन तकनीकों की सहायता से खेती करने में आसानी आयी है. साथ ही इन तकनीकों की मदद से दुर्लभ किस्मों की फसलों की खेती किसी भी जगह भी होने लगी है. कुछ इसी तरह की फसल है ड्रैगन फ्रूट. इसकी खेती (Farming) के लिए ठंडी जलवायु वाले प्रदेश अधिक उत्तम माने जाते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) की खेती को करने के लिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित करती रहती हैं.

यह भी पढ़ें: Subsidy On Honey Farming: मधुमक्खी पालन पर मिल रही 90 फीसदी सब्सिडी, जानें डिटेल्स

इतनी मिलेगी सब्सिडी

इसी कड़ी में बिहार सरकार (Bihar Government) किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती करने पर 40 फीसदी की सब्सिडी दे रही हैं. इसकी खेती एक हेक्टेयर में करने पर लागत 1 लाख 25 हजार रखी गई है. इस हिसाब से किसानों को सब्सिडी के तौर 40 फीसदी यानी 50 हजार रुपये मिलेंगे. अगर आप बिहार के किसान हैं और सब्सिडी लेने के योग्य और इच्छुक है तो आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं. इसके लिए आप बिहार सरकार के उद्यान विभाग की वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: वनीला की खेती से होगा बंपर मुनाफा, सालभर से पहले किसान बन सकते हैं करोड़पति!

ड्रैगन फ्रूट के लिए आवश्यक मिट्टी कैसी हो?

यदि आप ड्रैगन फ्रूट की खेती करना चाहते हैं. तो मिट्टी 5.5 से 7 पीएच की होना चाहिए. बढ़िया कार्बनिक पदार्थ और रेतीली मिट्टी इसकी खेती के लिए सबसे अच्छी होती है.

यह भी पढ़ें: Fenugreek Farming: मेथी की खेती में होगा अच्छा मुनाफा, ये रहा तरीका

इतना है मुनाफा

एक सीजन के दौरान ड्रैगन फ्रूट कम से कम 3 बार फल देता ही है. इसके एक पौधे में कम से कम 50 से 60 फल लगते हैं. इस पौधे को लगाने के बाद पहले 1 वर्ष से ही किसान को ड्रैगन फ्रूट का फल मिलने लगेगा. एक एकड़ के खेत में प्रत्येक साल आठ से दस लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है. लेकिन इसके लिए शुरुआती समय में चार-पांच लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.