आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में हर भारतीय की पहचान बन चुका है.व्यक्ति के जीते जी से लेकर बाद तक में इसकी जरूरत पड़ती है और कोई भी काम हो छोटा या बड़ा आधार कार्ड लगना अनिवार्य माना जाता है.बच्चो हो या बड़े हो सभी उम्र के लोगों के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक जरुरी दस्तावेज है. यदि आप अपने नवजात बच्चे का आधार कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं. तो इसके लिए हम आपको यहां पर आसान प्रोसेस बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: आप भूलकर भी न रखें अकाउंट का ये Password? वरना हो जाएगा हैक, देखें लिस्ट

बच्चों का बनता है ब्लू आधार कार्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आधार कार्ड दो प्रकार के होते हैं. एक तो सामान्य होता है जिस पर काले रंग से नाम और आधार नंबर छपे होते हैं और दूसरा नीले रंग का आधार कार्ड (Blue Aadhar Card) का होता है. 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का नीले रंग का आधार कार्ड बनता है. इस आधार कार्ड को 5 साल बाद अपडेट करवा सकते हैं. अपडेट करवाने के बाद यह सामान्य आधार कार्ड की तरह दिखता है. नील रंग का आधार कार्ड माता पिता के आधार कार्ड को देखकर बनाया जाता है.

यह भी पढ़ें: Indian Railway ने इन ट्रेनों के समय में किया बदलाव, देखें लिस्ट

नवजात बच्चे के आधार कार्ड के लिए इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत

-बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट

-माता और पिता का आधार कार्ड

-अगर बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है तो बच्चे के जन्म के हॉस्पिटल का डिस्चार्ज सर्टिफिकेट

-माता-पिता का मोबाइल नंबर

यह भी पढ़ें: Meta India के Head के बाद अब WhatsApp India हेड ने भी दिया इस्तीफा

 5 साल से कम बच्चों आधार कार्ड बनवाने का तरीका

-अगर आप नवजात शिशु का आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन तरीके से अप्लाई करना चाहते हैं तो UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉगिन करें.

-इसके बाद होम पेज पर Aadhaar Card Registration का लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.

-अब बच्चे का नाम, माता और पिता का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और जैसे सभी दस्तावेज फिल कर दें.

यह भी पढ़ें: Google Pay पर क्रेडिट कार्ड के जरिए आसानी से कर सकेंगे रिचार्ज, जानें कैसे

-फिर इसके बाद बच्चे का पता, जिला, राज्य जैसी डिटेल्स दर्ज करें.

-इसके बाद सभी डिटेल्स को दर्ज करने के बाद आधार नामांकन केंद्र में Appointment लें.

-अब बाद निर्धारित डेट को आप सभी चीजों के वेरिफिकेशन करवाएं.

-वेरिफिकेशन करवाने के बाद बच्चे का आधार कार्ड बनकर आ जाएगा. नवजात का आधार कार्ड पासपोर्ट जैसे डॉक्यूमेंट्स बनवाने के काम आ सकता है.