DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों का के 18 महीने के डीए (DA) पर फैसला केंद्र सरकार नहीं ले रही है. हालांकि, कर्मचारियों और पेंशनधारियों को इसका इंतजार है. जबकि केंद्र की ओर से साफ किया गया था कि, सरकार अभी इस पर किसी तरह का विचार नहीं कर रही है. जिसके बाद कर्मचारियों की ओर से नाराजगी जाहिर की गई थी. लेकिन अब सरकार उन्हें दूसरे तरीके से खुश करने की तैयारी कर रही है. दरअसल, सरकार कर्मचारियों के डीए को बढ़ाने (DA Hike) का ऐलान कर सकती है. इसका फैसला 15 मार्च को होनेवाले कैबिनेट बैठक में हो सकता है. इसलिए केंद्रीय कर्मचारियों को 15 मार्च का इंतजार है.

बढ़ सकता 4 प्रतिशत DA

कुछ रिपोर्ट सामने आए हैं जिसके मुताबिक, कर्मचारियों को 4 फीसदी बढ़ाकर डीए दिया जा सकता है.इससे पहले बताया गया था कि 1 मार्च को हुई बैठक में डीए बढ़ोतरी की सहमति बनी थी लेकिन इसका ऐलान नहीं किया गया. लेकिन अब उम्मीद है कि इस बार की बैठक में ऐलान हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय कर्मचारियों को Interest Free Loan! जानें खर्च करने और लौटाने की शर्तें

अब 42 फीसदी मिलेगा DA

AICPI इंडेक्स से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 जनवरी 2023 से कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का फायदा मिलेगा. इस समय पर कर्मचारियों को 38 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था, लेकिन अब इसमें 4 फीसदी का इजाफा हो गया है. अब से कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा. वहीं, इसमें पेंशनरों को भी डीए बढ़ोतरी का फायदा मिलने वाला है.

यह भी पढ़ेंः बैंक क्यों बढ़ा रही है Fixed Deposit पर Interest Rate

बता दें अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो इनकी सैलरी में प्रतिमाह 720 रुपये का इजाफा होगा यानी सालाना आधार पर कर्मचारियों की सैलरी में 8640 रुपये की बढ़ोतरी होगी. अगर ये सरकार फैसला लेती है इससे लाखों कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.