इंटरनेट (Internet)और टेक्नोलॉजी (Technology) की दुनिया में पासवर्ड की एक अहम भूमिका होती है. पासवर्ड (Password) एक ऐसी चीज है, जिसकी आवश्यकता टेक्नोलॉजी से जुड़े किसी भी डिवाइस या सर्विस में पड़ती है. आज के समय अधिकतर लोग सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पासवर्ड लगा कर रखते हैं. पासवर्ड के जरिए अपने डिवाइस या किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स (Online Platforms) को सुरक्षित रख सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे पासवर्ड्स के बारे में, जिनको देश में यूजर्स अधिकतर प्रयोग करते हैं. इस तरह के पासवर्ड्स को आसानी से पता लगा लेने वाला पासवर्ड भी माना जाता है.

यह भी पढ़ें: अब YouTube Shorts से कर सकेंगे शॉपिंग, जानें इस सुविधा के बारे में एक-एक बात

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूजर्स को लगता है कि पासवर्ड को याद रखना मुश्किल नहीं है. लेकिन यूजर्स को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि पासवर्ड जितना आसान होता है उसके हैक होने की संभावना उतनी ही अधिक बढ़ जाती है और आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर खतरा मंडराता ही रहता है.

यह भी पढ़ें: Meta India के Head के बाद अब WhatsApp India हेड ने भी दिया इस्तीफा

ये हैं सबसे कॉमन पासवर्ड

NordPass की ओर से साझा की गई पासवर्ड्स की सूचि देखने के बाद आपको इस बात का पता चल जाएगा कि पासवर्ड चुनते समय अपनी सहूलियत देखते हैं और सरल पैटर्न चुनते हैं जिन्हें आसानी याद रखा जा सके.

password

– 123456

– 123456789

– anmol123

– 12345678

– googledummy

– pass@123

– 1234567890

– bigbasket

– abcd1234

यह भी पढ़ें: Google Pay पर क्रेडिट कार्ड के जरिए आसानी से कर सकेंगे रिचार्ज, जानें कैसे

पासवर्ड बनाते वक्त इन बातों को ना करें नजरअंदाज

ज़ी न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार, जब यूजर्स पासवर्ड को चुनते हैं तो कोशिश करें कि परिवार के किसी सदस्य या अपना नाम पासवर्ड में न शामिल करें. इसके अलावा केवल अल्फाबेट से पासवर्ड न बनाएं. बल्कि न्यूमेरिक कैरेक्टर्स के साथ ही स्पेशल कैरेक्टर्स का भी इस्तेमाल करें, जिससे इसे हैक कर पाना नामुमकिन हो जाए और हैकर्स आपके अकाउंट से दूर रह पाएं.