WhatsApp अपने फीचर्स (Features) को लगातार अपडेट करता रहता है. व्हाट्सएप यूजर्स एक फीचर का काफी समय से इंतजार कर रहे थे. व्हाट्सएप के इस फीचर का नाम मल्टी डिवाइस सपोर्ट है. इसे चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है. इससे यूजर्स दूसरे फोन में भी अपना अकाउंट एक्सेस कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आप अपना मैसेज कैसे शेड्यूल कर सकते हैं? जानें

यूजर्स इस फीचर को लेकर काफी समय से डिमांड कर रहे थे. इससे यूजर्स सेकेंडरी फोन में बिना सिम के भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं. टेलीग्राम पहले से ही अपने यूजर्स को ऐसा ही फीचर दे रहा है. ऐसे में अब यह फीचर जल्द ही व्हाट्सएप पर भी मिल सकता है.

यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध कराया गया है. कुछ लकी यूजर्स को Companion Mode फीचर दिया जा रहा है. इससे वे नए फोन को सेकेंडरी डिवाइस के तौर पर जोड़ सकते हैं. इस फीचर को सबसे पहले WABetainfo ने स्पॉट किया था.

यह भी पढ़ें: बिना पता चले किसी का WhatsApp Status कैसे देख सकते हैं? यहां जानें तरीका

WABetainfo ने इसे लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि इसके लिए एक नया विकल्प दिया गया है. टैबलेट सपोर्ट के लिंक के साथ ही बीटा यूजर्स को फोन सपोर्ट भी मिल रहा है. इसके लिए लिंक्ड डिवाइस के विकल्प में Link with your phone का विकल्प मिलेगा.

इसके बाद ऐप क्यूआर कोड को स्कैन करने को कहेगा. यह ठीक उसी तरह है जैसे आप व्हाट्सएप को डेस्कटॉप पर चलाने के लिए या व्हाट्सएप को वेब पर चलाने के लिए उपयोग करते हैं. जैसे ही आप फोन को व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक करेंगे, आपकी चैट दोनों फोन पर सिंक हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: WhatsApp फोटो से जुड़ा ये कमाल का नया फीचर, क्या आप जानते हैं

हालांकि, लाइव लोकेशन, स्टिकर्स और ब्रॉडकास्ट जैसे फीचर सिंक नहीं हो सकेंगे. आप एक व्हाट्सएप अकाउंट में अधिकतम चार डिवाइस जोड़ सकते हैं.आप एक ही व्हाट्सएप से दो और फोन जोड़े जा सकते हैं. जैसा कि ऊपर बताया गया है, यह सुविधा वर्तमान में बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराई गई है. कंपनी जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी कर सकती है.