WhatsApp Tips: अक्सर जब हम कोई प्लान बनाते हैं तो उसके लिए शेड्यूल बनाते हैं, जिससे हमें प्लान बनाने में आसानी हो जाती है. आज के समय में सोशल मीडिया (Social Media) का बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल होता है. इसलिए कुछ सोशल मीडिया ऐप जैसे फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) यूजर्स को पोस्ट शेड्यूल करने की सुविधा देते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले सोशल मीडिया ऐप वाट्सऐप (WhatsApp) पर सीधे पोस्ट शेड्यूल करने की सुविधा नहीं है. लेकिन हम आपको बता दें कि कुछ थर्ड पार्टी ऐप ऐसे भी हैं जो वाट्सऐप पर आपके पोस्ट को  शेड्यूल  करने में आपकी हेल्प करते हैं. आइए जानते हैं उन थर्ड पार्टी ऐप्स के बारे में.

यह भी पढ़ें: बिना पता चले किसी का WhatsApp Status कैसे देख सकते हैं? यहां जानें तरीका

ये थर्ड पार्टी ऐप करता है वाट्सऐप पर पोस्ट शेड्यूल

आज के समय में अधिकतर लोग वाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. सभी लोग अपने प्लान बनाते हैं और उनके लिए शेड्यूल तैयार करते हैं. अगर आप बिजनेसमैन हैं या फिर आप फेस्टिवल के मौके पर बेस्ट विशेज के लिए वाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पोस्ट को शेड्यूल करने की जरूरत होती है. लेकिन वाट्सऐप पर ये सुविधा न होने के कारण लोगो को दिक्कत होती है. लेकिन अब वाट्सऐप यूजर्स भी अपने पोस्ट को शेड्यूल करने के लिए कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा ले सकते हैं. वैसे तो कई सारे थर्ड पार्टी ऐप हैं लेकिन आज हम बात करेंगे SKEDit ऐप की.

यह भी पढ़ें:  Instagram पर आने वाले हैं ये 2 कमाल के ऐप, डेट और टाइम के हिसाब से पोस्ट कर सकेंगे कंटेंट

SKEDit ऐप  का इस्तेमाल करके कैसे करें वाट्सऐप पर पोस्ट शेड्यूल

– प्ले स्टोर पर जाकर SKEDit ऐप को सर्च करें और उसे डाउनलोड कर लें.

– फिर फेसबुक से लिंक करके साइन-अप कर लें या फिर नया अकाउंट बना लें.

– नया अकाउंट बनाने के लिए अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें और ‘क्रिएट अकाउंट’ पर क्लिक करें.

– अब आपके ईमेल पर एक कोड आएगा जिसकी मदद से आपको अपनी ईमेल आईडी को वेरीफाई करना होगा.

यह भी पढ़ें:  YouTube Ads से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो सेटिंग्स में जाकर करें बस ये छोटी सी चीज

– जब आप वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा कर लेंगे तब आपको ऐड सर्विस पेज शो होगा, वहां पर आपको वाट्सऐप पर क्लिक करना है.

– SKEDit के लिए accessibility permission को ओके करें.

– अब आप अपनी मर्जी के अनुसार वाट्सएप कॉन्टेक्ट को सेलेक्ट करें जिसे आप शेड्यूल करना चाहते हैं.

– अब बस आपको सभी डिटेल्स, डेट्स, टाइम, और शेड्यूल ऐड करना हैं. और आपका मेसेज आपके अनुसार डिलीवर हो जाएगा.