Instagram New Features: सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा प्लेटफार्म बनता जा रहा है, जिसके बिना लोगों का रह पाना मुश्किल होता जा रहा है. आज के समय में दुनिया में लगभग सभी लोग सोशल मीडिया का यूज करते हैं. सोशल मीडिया में लोगों का सबसे फेवरेट ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) है. पहले इस ऐप के जरिये फोटो शेयर किए जाते थे, लेकिन अब समय के साथ ऐप में बदलाव हर और इसे शोर्ट वीडियो के लिए भी इस्तेमाल किया जाने लगा. लगातार यूजर्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए कंपनी भी अपनी ओर से इसके फीचेर्स को और भी बेहतर बनाने में लगी हुई है. अब इंस्टाग्राम यूजर्स (Instagram users) के लिए खुशखबरी है कि कंपनी इंस्टाग्राम ऐप के लिए 2 नए फीचर्स लेकर आ रही है. जिन्हें बहुत जल्दी लॉन्च कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं उन दोनों फीचर्स के बारे में.

यह भी पढ़ें: WhatsApp फोटो से जुड़ा ये कमाल का नया फीचर, क्या आप जानते हैं

1. शेड्यूल पोस्ट

यूजर्स के लिए ये फीचर बहुत ही काम का साबित होने वाला है. इस फीचर के जरिये वो ये तय कर पाएंगे की उन्हें अपना पोस्ट कब और किस तारीख को पोस्ट करना है. बता दें कि ये फीचर यूजर्स के लिए जल्द ही रिलीज होने वाला है.फीचर पर काम पूरा हो चुका है. अब बीटा वर्जन पर इसकी टेस्टिंग चल रही है. जब ये रिलीज हो जाएगा तब यूजर्स को अपना पोस्ट टाइम और डेट के हिसाब से सेट करना होगा. फिर तय टाइम और डेट पर ये अपने आप पोस्ट हो जाएगा. है न कमाल का फीचर.

यह भी पढ़ें: Calling के दौरान मोबाइल नंबर के आगे +91 क्यों लगकर आता है? जानें इसकी वजह

कैसे कर सकेंगे इस फीचर को यूज

– इंस्टाग्राम पर जाकर जो कंटेंट पोस्ट करना है उसे सेलेक्ट कर लें.

– अब सेटिंग पर जाएं जहां आपको Schedule Post का ऑप्शन दिखेगा. आपको उस पर क्लिक करना है.

– अब आपको डेट एंड टाइम का ऑप्शन सेलेक्ट करना है और कंटेंट को कब पोस्ट करना है ये सलेक्ट कर लें और बस हो जाएगा आपका कंटेंट आपके हिसाब से पोस्ट.

यह भी पढ़ें: सिर्फ Blue Tick वालों को ही नहीं सभी Twitter यूजर्स को देना होगा चार्ज

2. वेबसाइट का नया डिजाइन

इंस्टाग्राम ऐप में शेड्यूल पोस्ट के एक और नया बदलाव होने वाला है. यह बदलाव भी आपको इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर दिखेगा. बताया जा रहा है कि कंपनी ने इससे जुड़ी सारी टेस्टिंग कर ली है.

यह भी पढ़ें: BSNL खा धांसू प्लान लॉन्च, डेटा-अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बचत ऑफर भी

अब कयास लगाए जा रहे हैं कि इस महीने में ये दोनों फीचर रिलीज हो सकते हैं. इंस्टाग्राम  ऐप पर हो रहे ये नए बदलाव होम पेज को और भी ज्यादा कम्फर्टेबल बनाने वाले हैं.