व्हाट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए कंपनी हमेशा नया-नया फीचर लाता रहता है. व्हाट्सऐप फीचर्स को स्टेबल व4जन पर जोड़ने से पहले डेवलपर्स बीटा वर्जन पर टेस्ट करते हैं. बीटा वर्जन पर एक नया फीचर स्पॉर्ट किया गया है जो आने वाले वक्त में स्टेबल वर्जन पर भी दिखने को मिल जाएगा. व्हाट्सऐप का नया फीचर फोटो से जुड़ा है.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp का लेटेस्ट फीचर ग्लोबली हुआ रोल आउट, सुविधाएं देखकर रह जाएंगे दंग!

आपको बता दें, अब तक ग्रुप चैट्स में किसी यूजर का नाम या फिर उसका नंबर मैसेज करने के बाद नजर आता है लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव होनेवाला है. व्हाट्सऐप के नए अपडेट में इसमें बड़ा बदलाव दिखनेवाला है. बीटा वर्जन में प्रोफाइल फोटो विद इन ग्रुप (Profile Photo with in Group) फीचर को स्पॉट किया गया है.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp Avatar Feature: व्हाट्सएप में आपकी DP बनेगी धांसू! जानें नए अपडेट की डिटेल्स

गौरतलब है कि वॉट्सऐप फिलहाल इस फीचर पर काम कर रहा है और ये सभी बीटा यूजर्स के लिए भी उपलब्ध नहां हैं. इसकी वजह से ग्रुप में मैसेज या रिप्लाई करने पर शख्स के नंबर, नाम के साथ फोटो भी दिखेगा.

यह भी पढ़ेंः अगर WhatsApp पर नहीं दिखना चाहते हैं Online, तो करें ये छोटी सी सेटिंग

वॉट्सऐप के लेटेस्ट फीचर को फिलहाल iOS बीटा वर्जन 22.18.0.72 पर स्टॉप किया गया है. इसका स्क्रीनशॉट WABetaInfo ने जारी किया है. अगर किसी यूजर ने प्रोफाइल फोटो नहीं लगाई है या फिर प्राइवेसी सेटिंग की वजह से फोटो नहीं दिख रही है, तो यूजर्स को डिफॉल्ट आइकन नजर आएगा.

यह भी पढ़ेंः क्या खत्म हो जाएगी अब WhatsApp कॉलिंग? सरकार लाने जा रही है ये नए नियम

इससे कॉमन नाम की वजह से होने वाला कंफ्यूजन दूर होगा. फिलहाल ये फीचर डेवलपमेंट में है और स्टेबल वर्जन में कब तक आएगा इसकी जानकारी नहीं है.