वॉट्सऐप अपने यूजर्स (Whatsapp Users) के लिए समय-समय पर कई तरह शानदार फीचर्स (WhatsApp Feature) लाता रहता है. जो कि वॉट्सऐप को और भी अधिक यूजर फ्रेंडली बनाते हैं. ऐसा माना जाता है कि रोज-रोज वहीं चीज यूज़ करके इंसान बोर हो जाता है. इसलिए वॉट्सऐप इस बात को बखूबी समझता है और समय-समय पर कई ऐसे इंटरेस्टिंग फीचर्स (WhatsApp Interesting Feature) ले आता है. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर एक नया फीचर आया है.

यह भी पढ़ें: Aadhar Card में गलत छप गया है नाम तो फिक्र न करें, इन 5 स्टेप्स से घर बैठे होगा काम

इस फीचर को प्राइवेसी के लिए लाया गया है. प्राइवेसी से जुड़े इस लेटेस्ट फीचर की सहयता से आप अपने WhatsApp Online Status को भी छिपा सकते हैं. वॉट्सऐप का नया फीचर लाइव हो चुका है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ स्टेप फॉलो करने के बाद आप ये सेटिंग ऑन कर सकते हैं. इसी के कारण कोई ये नहीं देख सकेगा कि आप कब ऑनलाइन थे और कब नहीं. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इस फीचर्स को आप कैसे यूज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio के सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा 5जी डेटा, जानें किसे मिलेगा ये तोहफा

बहुत आसान है सेटिंग?

सबसे पहले आप अपने फोन में वॉट्सऐप ओपन करें. इसके बाद सेटिंग पर जाएं. यहां कई सारे विकल्प मिलेंगे, जिसमें से आपको Privacy पर क्लिक करना होगा. आपको यहां सबसे पहला ही विकल्प Last Seen and Online का मिलेगा. इस पर क्लिक करने के बाद दो ऑप्शन ओपन होंगे. एक तो आपके लास्ट सीन की होगी और दूसरे ऑनलाइन स्टेटस से जुड़ी.

अब हम आपको बताएंगे Online Status के बारे में, यहां आपको दो विकल्प मिलेंगे. एक Everyone का. इसका मतलब हर कोई देख सकता है कि आप ऑनलाइन हैं या नहीं. दूसरा है Same As Last Seen जो विकल्प आपने लास्ट सीन का चुना है, वहीं आपके Online Status पर भी लागू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: क्या 5G के लिए खरीदना पड़ेगा नया सिम कार्ड? जानें 5 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब

आप विशेष ध्यान रखें कि लास्ट सीन में आपको चार विकल्प मिलते हैं. यहां से आप Everyone, My Contacts, My Contacts Expect… और Nobody चुन सकते हैं.यदि आप चाहते हैं तो कि किसी को भी आपके ऑनलाइन आने का पता नहीं चले.तो इसके लिए आप Nobody को चुने करना होगा. फिर इसके बाद आपको ऑनलाइन स्टेटस के लिए लास्ट सीन वाली सेटिंग को मार्क करना होगा. इस प्रकार से आप ऑनलाइन स्टेटस को हाइड कर सकते हैं.