आज के समय में आधार कार्ड (Aadhar Card) सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. लगभग हर सरकारी सुविधा का फायदा प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. अगर आप बैंक में खाता खुलवाने जाएंगे तो वहां भी आधार कार्ड मांगा जाएगा. इसके अलावा सिम कार्ड लेने समेत कई कामों में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. कई सारी जगह पर आधार कार्ड हमारे पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर भी इस्तेमाल होता है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली वालों के लिए बुरी खबर, लाखों गाड़ियों का RC हो सकता है सस्पेंड, जानें वजह

अगर आधार कार्ड में नाम गलत छप जाए तो व्यक्ति को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान के तौर पर भी इस्तेमाल होता है. ऐसे में गलत नाम छपने पर आप कई सरकारी सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं. अगर आपके आधार में नाम गलत छप गया है तो आप उसे घर बैठकर आसानी से कुछ टिप्स के जरिए अपडेट कर सकते हैं.

जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

आधार कार्ड में नाम अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपके सामने एक वेबसाइट खुल जाएगी. होम पेज पर आपको अपडेट आधार के दिए गए ऑप्शन पर जाना होगा. यहां आपको दिए गए ऑप्शन में से अपडेट डेमोग्राफिक डाटा ऑनलाइन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio के सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा 5जी डेटा, जानें किसे मिलेगा ये तोहफा

दूसरे स्टेप में आपको नए पेज पर प्रोसीड टू अपडेट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा. इसके बाद नए पेज पर आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा फिल करना होगा. इसके बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक कर दें. इस पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे भरकर लॉगिन करना होगा.

तीसरे स्टेप में आपको अपडेट डेमोग्राफिक डाटा पर क्लिक करना पड़ेगा. इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. अब आपको जिसमें भी सुधार करना है उस पर क्लिक कर दें. आप नेम को सेलेक्ट करके प्रोसीड बटन पर क्लिक कर दें. इसके बाद आपको यस आई एम अवेयर ऑफ दिस पर टिक करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Wrong UPI Transaction: गलत बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए हैं पैसे? तो यहां जानें वापस पाने का तरीका

चौथे स्टेप में आपको अपना नाम हिंदी व इंग्लिश भाषा में भरकर सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना पड़ेगा. इसके बाद आप कैप्चा कोड को भरकर सेंड ओटीपी पर क्लिक करें. ओटीपी भरने के बाद टर्म और कंडीशन को एक्सेप्ट करें. 5वें स्टेप में आपको 50 रुपये की फीस अदा करनी होगी जिसके बाद आपके नाम में बदलाव हो जाएगा.