दिल्ली में गाड़ी चलानेवालों के लिए बुरी खबर है. अगर आपके पास गाड़ी है और उसका प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं है तो उनकी खैर नहीं. दिल्ली ट्रफिक अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि, गाड़ी के मालिक के पास वाहनों के लिए वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) नहीं है तो उनका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) कैंसिल कर दिया जा सकता है. वैसे वाहन मालिक जिनके पास वैध प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं है उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है.

य़ह भी पढ़ेंः Master Chef India Auditions: दिल्ली में कब और कहां है ऑडिशन? जानें यहां सबकुछ

इसके तहत ऐसी चेतावनी दी गई है कि, अगर एक हफ्ते के अंद PUC सर्टिफिकेट नहीं मिला तो उनका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सस्पेंड (RC Suspend) कर दिया जा सकता है.

आजतक की खबर के मुताबिक, दिल्ली में 19 लाख वाहन ऐसे हैं जिनके पास वैध प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं हैं. हालांकि, कहा गया है कि यह जानने के लिए कोई वैध तकनीक नहीं है लेकिन ऐसे वाहन सड़कों पर चल रहे हैं या नहीं इसकी जांच के लिए प्रवर्तन दल गठित किया गया है. जबकि गाड़ी के मालिकों को SMS भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः Delhi Metro: स्मार्ट कार्ड के झंझट से मिलेगा छुटकारा, मोबाइल ही बनेगा आपका साथी!

अगर एक हफ्ते के अंदर PUC सर्टिफिकेट नहीं मिला तो उनका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सस्पेंड कर दिया जा सकता है. वाहनों का प्रदूषण दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के मुख्य कारणों में से एक है, खासतौर से सर्दियों के महीनों के दौरान. उन्होंने कहा कि वे इसे रोकने के उपाय कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल को मिली बड़ी सौगात, शुरू होगीं ये सुविधाएं

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को घोषणा की थी कि 25 अक्टूबर से वैध पीयूसीसी दिखाए बिना वाहन मालिकों को दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर ईंधन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः 1 अक्टूबर से दिल्ली में अब किसे और कैसे मिलेगी बिजली पर सब्सिडी

रिपोर्ट के मुताबिक,दिल्ली में परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत 900 से अधिक प्रदूषण जांच केंद्र हैं. उचित दिशा-निर्देशों और परीक्षण मानकों का पालन किया जा रहा है या नहीं, इसकी जांच के लिए सरकार की प्रवर्तन टीमें स्टेशनों पर औचक निरीक्षण भी कर रही हैं.