हर साल पूरी दुनिया में 16 सितंबर की तारीख को विश्व ओजोन दिवस (World Ozone Day 2023) या ओजोन परत संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जाता है. 19 दिसंबर 1994 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 16 सितंबर को ओजोन दिवस घोषित किया था. आपको बता दें कि ओजोन परत के संरक्षण के लिए यह कदम उठाना बहुत आवश्यक था. इस वजह से 16 सितंबर 1995 को पहली बार समूचे विश्व में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया था. सन् 1957 में ओजोन की खोज ऑक्सफोॉर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गॉर्डन डॉबसन के द्वारा की गई थी. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

यह भी पढ़ें: World Ozone Day 2023: क्यों मनाते हैं विश्व ओजोन दिवस, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

ओजोन दिवस क्यों मनाया जाता है? (Why Ozone Day Is Celebrated)

आपको बता दें कि किसी भी दिवस को मनाने के लिए एक निश्चित उद्देश्य होता है. विश्व ओजोन दिवस को मनाने के मुख्य उद्देश्य की बात करें, तो इस दिवस के जरिए लोगों में ओजोन परत के संरक्षण के प्रति भावना जाग्रत करना है. जानकारी के लिए बता दें कि 16 सितंबर 1987 को संयुक्त राष्ट्र और करीब 45 अन्य देशों ने मिलकर एक मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए थे, ताकि ओजोन परत को किसी प्रकार से होने वाली क्षति से संरक्षित किया जा सके.

ओजोन दिवस का उद्देश्य (Aim Of World Ozone Day)

इसके अलावा इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य उन पदार्थों का प्रयोग कम कराना या उत्पादन कम कराने से है, जिससे ओजोन परत को क्षति नहीं पहुंचे. इस दिवस के मोटो के चलते हमें लोगों में कुछ खास प्रोडक्ट्स, प्लास्टिक कंटनेर , एयरोसोल या स्प्रे जिसमें क्लोरोफ्लोरोकार्बन हो, उनका बहुत अधिक उपयोग नहीं करना चाहिए. हमें पर्यावरण के अनुकूल उर्वरकों का प्रयोग करना चाहिए. वाहनों से ज्यादा धुंआ निकलना, प्लास्टिक, टायर, रबर आदि को नहीं जलाना चाहिए. क्योंकि यह ओजोन परत को खत्म करने का सबसे बड़ा कारण है.

यह भी पढ़ें: G20 Budget: G20 समिट पर भारत सरकार ने खर्च किए इतने पैसे, देखकर चौंक जाएंगे आप!

आजोन लेयर क्या होती है? (What Is Ozone Layer)

ओजोन लेयर धरती के वायुमंडल की एक परत को बोलते हैं. जो सूरज से सीधे आने वाली किरणों को रोकने का काम करती है. आपको बता दें कि सूरज की किरणों से सबसे अधिक कैंसर का खतरा रहता है. इससे स्किन कैंसर भी हो सकता है. वहीं ओजोन परत सूरज की किरणों को एक प्रकार से छनकर धरती पर पहुंचती है. अत: ओजोन परत का बहुत महत्व होने के कारण यह दिन मनाया जाने लगा. अत: हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए. जिससे ज्यादा ऑक्सीजन का निर्माण हो और ओजोन अणु निर्मित हो सकें.

वर्ल्ड ओजोन डे 2023 थीम (World Ozone Day 2023)

इस बार विश्व ओजोन दिवस 2023 थीम “मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल: ओजोन परत को ठीक करना और जलवायु परिवर्तन को कम करना” है.