दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बिजली पर मिल रही सब्सिडी को लेकर नया अपडेट दिया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि, अब बिजली पर सब्सिडी (Electricity Subsidy) सभी को नहीं मिलेगी. बिजली के बिल पर सब्सिडी के लिए दिल्ली के लोगों को विकल्प चुनना होगा. यानी जो बिजली पर सब्सिडी की मांग करेंगे उन्हें ही ये मिलेगा. उन्होंने कहा कि नया नियम एक अक्टूबर से लागू किया जा रहा है. सब्सिडी के आवेदन के लिए लोगों को एक फॉर्म भेजा जाएगा, इसके अलावा मिस्ड कॉल के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः गोवा में टूटी कांग्रेस, केजरीवाल बोले पंजाब में बीजेपी 10 MLA खरीदने की कर रहे कोशिश

फॉर्म के जरिए करें सब्सिडी आवेदन

केजरीवाल ने कहा है कि बिजली के बिल (Electricity Bill) में सब्सिडी का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों के लिए बुधवार से ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों माध्यम उपलब्ध होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 अक्टूबर तक सब्सिडी के लिए आवेदन करने वालों को उस महीने तक की सब्सिडी दी जाएगी. इस महीने बिजली के बिल के साथ एक फॉर्म आएगा. फॉर्म को भरकर बिल सेंटर पर जमा कराना होगा. जिसके बाद सब्सिडी मिलने लगेगी.

यह भी पढ़ेंः सीएम केजरीवाल ने ऑटो ड्राइवर के घर खाया खाना, गुजरात पुलिस से हुई थी तीखी नोक झोंक, देखें वीडियो

मिस्ड कॉल के जरिए करें सब्सिडी आवेदन

इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने कहा, दूसरा तरीका है कि सब्सिडी का विकल्प चुनने के लिए 7011311111 नंबर पर मिस कॉल दे सकते हैं. मिस कॉल के बाद उपभोक्ताओं को व्हाट्सऐप पर आवेदन पत्र मिलेगा, जिसे वे सब्सिडी पाने के लिए भर सकते हैं. या 7011311111 नंबर पर व्हॉट्सऐप से Hi लिखकर भेजने पर फॉर्म मिल जाएगा. जिसे भरकर सब्मिट करना होगा.

यह भी पढ़ेंः देश में मनाया जा रहा Hindi Diwas 2022, लेकिन हिंदी आजतक क्यों नहीं बन पाई राष्ट्रभाषा

केजरीवाल ने कहा, ”कुछ लोगों की यह मांग कर रहे थे, सही डिमांड थी कि हम दे सकते हैं, तो हमें क्यों सब्सिडी दी जा रही है. हमारे ऊपर क्यों सब्सिडी थोपी जा रही है. यह सही बात है कि सबको जबरदस्ती सब्सिडी क्यों दी जाए, उसे ही दे जाए जिसे जरूरत है. कुछ महीने पहले सरकार ने फैसला किया कि सब्सिडी उसे ही मिलेगी जो अप्लाई करेगा. उस स्कीम को अब लागू करने जा रहे हैं. 30 सितंबर तक पुरानी योजना जारी रहेगी. एक अक्टूबर से उन्हीं को सब्सिडी मिलेगी जो अप्लाई करेगा.”

दिल्ली के सीएम ने कहा कि 31 अक्टूबर तक जितने लोग अप्लाई कर देंगे, उनको एक अक्टूबर से जारी रहेगी सब्सिडी. जो नवंबर में अप्लाई करेंगे उनको अक्बूर का बिल देना होगा और नवंबर से सब्सिडी मिलेगी.