Who Is Premoday Khakha In Hindi: प्रेमोदय खाखा झारखंड के हजारीबाग का रहने वाला है. जो कि उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में शक्ति एन्कलेव में रहता है. आपको बता दें कि खाखा को 1998 में दिल्ली सरकार में कल्याण अधिकारी के रूप में भर्ती किया गया था. उसने पिछले 25 सालों में महिला एवं बाल कल्याण और समाज कल्याण विभागों में काम किया है. उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल और आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, खाखा ने कमजोर समूहों और बच्चों के अधिकारों और कल्याण पर भी काम किया है. लिंक्डइन पर अपने काम के प्रोफ़ाइल में, प्रेमोदय खाखा ने लिखा कि वह बाल संरक्षण, किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम पर एक संसाधन प्रशिक्षक है.

यह भी पढ़ें: Karan Johar की फिल्म में 25 साल बाद नजर आएंगे Salman Khan, जानें कब करने वाले हैं धमाका

प्रेमोदय खाखा (Who Is Premoday Khakha) के ऊपर कथित तौर पर नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि प्रेमोदय खाखा का 21 साल का बेटा और 22 साल की बेटी भी है. आपको बता दें कि खाखा पर कथित तौर पर अपने दोस्त की 14 साल की बेटी के साथ महीनों तक बलात्कार करने के लिए भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (POCSO) के तहत बाल शोषण के गंभीर आरोप हैं. जब वह गर्भवती हो गई, तो उसकी पत्नी सीमा ने कथित तौर पर गर्भ को खत्म करने के लिए उसे गर्भपात की गोलियां तक खिलाई थीं.

यह भी पढ़ेंः ODI Match में 99 पर आउट होने वाली भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट, एक की तो 3 बार फूटी किस्मत

इस मामले में फिल्हाल पुलिस ने अफसर व उसकी बीवी को अपने मृत दोस्त की नाबालिग बेटी से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि पत्नी को इसलिए गिरफ्तार किया गया है, क्योंकि उस पर नाबालिग को प्रेग्नेंट होने पर अबॉर्शन पिल्स देने का आरोप है. इस मामले में पुलिस ने 13 अगस्त को एफआईआर दर्ज की थी. पर गिरफ्तारी 21 अगस्त को हुई. दोनों आरोपियों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.