ODI Match: क्रिकेट में खिलाड़ियों के लिए कई ऐसे मौके आते हैं जब उनके लिए दुर्भाग्य होता है. एक अच्छी पारी किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी अहम रखता हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि, वह चूक जाते हैं. किसी भी बल्लेबाज के लिए शतक मायने रखता है. ऐसे में अगर वह शतक जमाने से चूक जाते हैं उन्हें काफी मलाल होता है. और ये अफसोस तब और बढ़ जाता है जब वह 99 पर आउट हो जाते हैं. क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो कई बार 99 पर आउट हो चुके हैं.

99 रन पर बल्लेबाजी करते हुए आउट होना बल्लेबाजों को काफी अफसोस होता है. क्योंकि, जब कोई बल्लेबाज क्रिज पर उतरता है तो उसका पहला लक्ष्य होता है कि, वह शतक जमाए. इससे न केवल टीम के लिए फायदेमंद होता है बल्कि उनका खुद का भी रिकॉर्ड बनता है. चलिए हम आपको ऐसे भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जो 99 का शिकार हुए हैं. इनमें से एक बल्लेबाज की तो तीन बार किस्मत फूटी और 99 पर वह आउट हो गए.

य़ह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2024: नए फॉर्मेट में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024, पहली बार खेलेंगी 20 टीमें

ODI Match में 99 पर आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज

1- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत साल 1984 पर इंग्लैंड के खिलाफ 99 रन पर आउट हो गए. वह ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज थे जो वनडे मैच में 99 पर आउट हुए.

2- वीवीएस लक्ष्मण वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2002 में वनडे मैच में 99 रन पर आउट हुए थे.

3- सबसे दिलचस्प तो क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ हुआ जिनके नाम शतक के रिकॉर्ड दर्ज है. सचिन तेंदुलकर एक नहीं दो नहीं तीन बार 99 के शिकार हुए हैं. वह साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ 99 पर आउट हुए.

यह भी पढ़ेंः Saud Shakeel कौन है? 146 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

4- वीरेंद्र सहवाग भी नर्वस 99 का शिकार हुए हैं. वह साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 99 परआउट हो गए थे.

5- दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी 99 का शिकार हुए थे. साल 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 रन पर आउट हो गए.

6- भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा में साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 99 पर आउट हुए थे.