Saud Shakeel: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज में एक नाम साउद शकील काफी चर्चाओं में हैं. पाकिस्तान के Saud Shakeel ने क्रिकेट इतिहास में बल्लेबाजी का वो रिकॉर्ड बना दिया है जो 146 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में आज तक किसी ने नहीं किया. क्रिकेट में अब तक एक से बढ़ कर एक क्रिकेटर आए लेकिन साउद शकील ने जो रिकॉर्ड कायम किया है अब तक किसी बल्लेबाज ने नहीं किया है.

दरअसल, साउद शकील टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के पहले 7 टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. यानी साउद शकील ने अपने टेस्ट करियर के पहले सात मैच में लगातार अर्धशतक और उससे ज्यादा का स्कोर किया है. ऐसा कारनामा आज तक किसी क्रिकेटर ने नहीं किया है. अब इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी मुश्किल है. 27 साल के साउद शकील ने टेस्ट क्रिकेट के पहले सात मैच में नायाब विश्व रिकॉर्ड कायम कर लिया.

यह भी पढ़ेंः Asia Cup ODI में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 भारतीय खिलाड़ी, सचिन-सहवाग देते हैं दिग्गज गेंदबाजों को टक्कर

Saud Shakeel के पहले सात टेस्ट मैच का स्कोर

पहला टेस्ट- 76 रन
दूसरा टेस्ट- 63 और 94 रन
तीसरा टेस्ट- 53 रन
चौथा टेस्ट- 55 रन
पांचवां टेस्ट- 125 रन
छठा टेस्ट- 208 रन
सातवां टेस्ट- 53 रन

बता दें, साउद शकील ने अपने पहले 7 टेस्ट में पांचवें टेस्ट मैच में शतक और छठे मैच में दोहरा शतक जड़ा है. वहीं बात करें उनके वनडे प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक कुल पांच वनडे खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से चार पारियों में 22.33 की औसत से 67 रन निकले हैं. वनडे प्रारूप में उनके नाम एक अर्द्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ेंः ODI Match में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक मारने वाले टॉप 10 भारतीय खिलाड़ी

शकील ने घरेलू क्रिकेट में अबतक 66 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 111 पारियों में 54.06 की औसत से 5082 रन निकले हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 17 शतक और 23 अर्द्धशतक दर्ज है.