T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज के 10 स्टेडियमों में होने वाला है. यह टी20 वर्ल्ड कप का 9वां सीजन है, जिसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. अपडेट यह है कि वर्ल्ड टी20 का आयोजन 04 जून से 30 जून 2024 तक किया जाएगा. फाइनल शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है लेकिन टूर्नामेंट 20 और टीमों के साथ जून में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: MS Dhoni रांची की सड़कों पर 1980 की कार लेकर निकले, देखें वीडियो और जान लें गाड़ी की कीमत

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगी 20 टीमें (T20 World Cup 2024)

नियमों के मुताबिक दुनिया की टॉप 10 टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सीधे क्वालिफाई कर चुकी हैं. इनके अलावा 10 टीमें क्वालिफाई करेंगी जिनमें से 5 पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं. अब तक की सूची के अनुसार, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, अमेरिका, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. पापुआ न्यू गिनी, अमेरिकी और स्कॉटिश टीमें पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगी.

यह भी पढ़ें: Saud Shakeel कौन है? 146 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का नया फॉर्मेट

टी20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा. यह टूर्नामेंट अगले साल जून में आयोजित किया जाएगा. अभी इसका पूरा शेड्यूल नहीं आया है. लेकिन मेज़बान देश होने के नाते अमेरिका और वेस्टइंडीज़ ने सीधे क्वालिफाई कर लिया है. यह टी20 वर्ल्ड कप का 9वां सीजन होगा. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा. प्रत्येक ग्रुप में 5-5 टीमें होंगी. हर ग्रुप से 2 टीमें अगले राउंड यानी सुपर-8 में पहुंचेंगी. यहां फिर से दो ग्रुप बनेंगे, जिनमें से दो-दो टीमें सेमीफाइनल और अंत में फाइनल खेलेंगी.