Shakib Al Hasan: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में एतिहासिक विवाद सामने आया है. इसमें बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का बहुत बड़ा हाथ रहा. शाकिब ने क्रिकेट के ऐसे नियम का इस्तेमाल किया जो इंटरनेशनल क्रिकेट में 146 साल में पहली बार हुआ. इसके जरिए शाकिब ने क्रिज पर बल्लेबाजी करने आए एंजेलो मैथ्यूज को बिना खेले ही पवेलियन भेज दिया. हालांकि, शाकिब के इस हड़कत को खेल भावना के लिए शर्मनाक बताया जा रहा है.

दरअसल, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मैच खेला गया. इसी मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज अजीब तरीके से आउट हो गए. जो क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ. मैथ्यूज को अंपायर ने टाइम आउट करार दिया. इंटरनेशनल क्रिकेट में एंजेलो मैथ्यूज ऐसे पहले खिलाड़ी है जो टाइम आउट का शिकार हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः ODI World Cup 2023 के सेमीफाइनल में क्या होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत?

Shakib Al Hasan ने लगाई बुद्धि

श्रीलंका पहले ब्ल्लेबाजी करने उतरी तो मैच के 25वें ओवर में बांग्लादेश के कप्तान और स्पिन गेंदबाज शाकिब ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा को आउट कर दिया. इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज अलगे बल्लेबाज के रूप में मैदान में आए. वह क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे तभी मैथ्यूज को पता चला की वह सही हेलमेट नहीं ला पाए. तभी उन्होंने सही हेलमेल लाने का इशारा किया. इतने में ही शाकीब ने अपनी बुद्धि लगाई और उन्होंने अंपायर से टाइम आउट की अपील कर दी. पहले तो अंपायर को ये मजाक लगा लेकिन शाकिब ने बाद में कहा कि वह सच में अपील कर रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

तब दोनों मैदानी अंपायर ने आपस में बात करके मैथ्यूज को ‘टाइम आउट’ करार दिया. इस तरह श्रीलंकाई टीम ने एक ही बॉल पर दो विकेट गंवा दिए. अंपायर के फैसले के बाद मैथ्यूज को निराश होकर बगैर बॉल खेले ही मैदान से बाहर जाना पड़ा. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई प्लेयर इस तरह ‘टाइम आउट’ हुआ.

इंटरनेशनल क्रिकेट 1877 से खेला जा रहा है जो टेस्ट फॉर्मेट से शुरू हुआ था. इसके बाद वनडे और टी20 फॉर्मेट का आगाज हुआ लेकिन इन तीनों फॉर्मेट में आज तक किसी भी बल्लेबाज को टाइम आउट नहीं दिया गया.

यह भी पढ़ेंः India vs South Africa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट और जडेजा के कीर्तिमान के अलावा कौन-कौन से रिकॉर्ड बने

टाइम आउट का क्या है नियम

MCC के नियम के मुताबिक, कोई विकेट गिरने पर या बल्लेबाज के रिटायर होने पर अगर अंपायर खेल नहीं रोकता है तो नए बल्लेबाज को अगले 3 मिनट में अगली गेंद खेलने के लिए तैयार होना चाहिए. अगर बल्लेबाज ऐसा करने में सक्षम नहीं होता है तो उसे आउट करार दिया जाता है. ऐसे में इसे ही टाइम आउट कहते हैं.

वहीं, शाकिब के द्वारा ऐसी अपील करने पर उनके क्रिकेट भावना को लेकर सवाल उठ रहे हैं. शाकिब ने मैथ्यूज को ऐसे आउट कराने पर सोशल मीडिया पर शर्मनाक कहा जा रहा है. क्रिकेट में ऐसा कई बार हुआ है जब बल्लेबाज कुछ देर से क्रीज पर पहुंचे हैं. लेकिन आज तक किसी ने टाइम आउट की अपील नहीं की थी.