Master Chef India Auditions in Delhi: भारत में अलग-अलग क्षेत्रों के रिएलिटी शोज प्रसारित किए जाते हैं. डांस के लिए, गायकी के लिए, एक्टिंग के लिए, अलग-अलग हुनर के लिए लेकिन खाना बनाने के शौक वालों के लिए एक ही शो है जिसका नाम मास्टर शेफ इंडिया (Master Chef India) है. एक बार फिर ये शो आने वाला है जो इस बार सोनी चैनल पर आएगा और इसके ऑडिशन्स दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई में होगा. अभी ताजा प्रोमो में दिल्ली में ऑडिशन कब और कहां होने है इसकी डिटेल्स दी गई हैं.

यह भी पढ़ें: Master Chef India Auditions: कोलकाता में कब और कहां है ऑडिशन? जानें यहां सबकुछ

दिल्ली में कहां होंगे ऑडिशन?

सोनी चैनल के इंस्टाग्राम पेज पर मास्टर शेफ का ऑडिशन नया प्रोमो शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘कोलकाता के बाद मास्टर शेफ इंडिया ऑडिशन दिल्ली में आ रहे हैं. अगर आपका प्यार और पैशन खाना बनाना है तो मास्टर शेफ आपके लिए है. 1 अक्टूबर को दिल्ली के जनकपुरी बी-2 के मॉडल स्कूल में ऑडिशन होंगे. पहले से रजिस्टर्ड करने की जरूर नहीं है. कंडीशन पढ़ने के लिए सोनीलिव.कॉम पर लॉगिन करें.’

यह भी पढ़ें: KBC 14: इस कंटेस्टेंट ने कायम की एक अनोखी मिसाल, देखें प्रेरणादायक VIDEO

दिल्ली वालों को अगर खाना बनाने का शौक है और बनाकर खिलाने का भी शौक है तो ऑडिशन के लिए बताए गए पते पर पहुंचकर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं. इससे आपका शौक आपके करियर को नए पंख देकर आगे बढ़ाएगा. इस सुनहरे मौके का फायदा हाउसवाइव्स भी उठा सकती हैं. 

यह भी पढ़ें:नवरात्रि पर तीन दिन मात्र 100 RS में मिलेगी Brahmastra की टिकट, उठाएं मौके का फायदा

जानकारी के लिए बता दें, इसके अलावा भी कई जगह ऑडिशन्स होंगे और पूरा शो प्रॉपर तरीके से नवंबर में शुरू होगा. इसमें ऑडिशन राउंड में आपको घर से जज के लिए बेस्ट डिश बनाकर लानी होगी और अगर आप ऑडिशन के दो राउंड पार करते हैं तो आपको मुंबई का टिकट मिल जाएगा. इसके बाद भारत के बेस्ट शेफ जज के तौर पर शेफ विकास खन्ना, शेफ गरिमा अरोड़ा और शेफ रणवीर बरार नजर आएंगे.