Delhi: राजधानी दिल्ली में तीन दिनों की लॉकडाउन जैसी स्थिति देखी जाएगी. क्योंकि भारत G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. G20 शिखर सम्मेलन के दौरान राजधानी दिल्ली की रफ्तार धीमी हो जाएगी. वहीं, Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीन दिन यानी 8,9 और 10 सितंबर को छुट्टी की घोषणा की है. ऐसे में दिल्ली सरकार के दफ्तर बंद रहेंगे. वहीं, लोगों को कंफ्यूजन हो रहा है कि, क्या इस दौरान प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगा?

Delhi में बंद रहेंगी तीन दिन स्कूल

दिल्ली सरकार ने जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक राजधानी में 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक तीन दिन स्कूल बंद रहेगा. यानी इस दौरान दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे. बता दें, G20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के पास एक प्रस्ताव भेजा था जिसमें 8 से 10 सितंबर तक राजधानी में सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने की मांग की गई थी. वहीं, इसे दिल्ली सरकार द्वारा मंजूर कर लिया गया.

यह भी पढ़ेंः KBC 15 में क्या टूट पाएगा 9 साल पुराना रिकॉर्ड, पंजाब के 21 साल के शख्स बने सीजन के पहले करोड़पति

इसके अलावा कॉलेजों में भी छुट्टी की घोषणा की गई है. इसके तहत जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने भी तीन दिन का अवकाश घोषित किया है. इसके लिए सर्कुलर जारी किया गया है.

आपको बता दें, G-20 में भारत के अलावा अर्जेंटिना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका, तुर्की, यूके, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं. इस सम्मेलन में इन देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गर्वनर शामिल होंगे.

बता दें कि G-20 का कोई स्थायी अध्यक्ष नहीं है. जिस सदस्य देश के पास इसकी अध्यक्षता होती है, वही समिट का आयोजन करता है. भारत 1 दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक G20 का अध्यक्ष रहेगा.