भारत (India) में 1 अक्टूबर 2022 को 5G सर्विसेज (5G Services) लॉन्च हुई और इसके साथ ही टेक्नोलॉजी (Technology) के नए युग की शुरुआत हुई. 1 अक्टूबर से भारत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया है जहां 5G नेटवर्क मिलता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन मोबाइल कांग्रेस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 5G सर्विस लॉन्च की. इस खास मौके पर उन्होंने जिओ (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) की 5जी सर्विस का डेमो भी ट्राई किया.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने भारत में 5G सर्विसेस को लॉन्च किया, अब 4G हुआ पुराना

5G तो लाॅन्च हो गया, लेकिन इससे जुड़े कई सवाल आपके मन में घूम रहे होंगे. जैसे कि अब आपको क्या करना होगा और 4G का क्या होगा. ऐसे ही कुछ सवालों की एक लिस्ट हमने तैयार की है जिसमें आपको 5G से जुड़ी कई जानकारियां उपलब्ध कराएंगे. चलिए जानते हैं 5G सिग्नल के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा.

किन स्मार्टफोंस में चलेगी 5G सर्विस?

सबसे पहला सवाल आपके मन में यही आया होगा कि आपके फोन में 5G सर्विस चलेगी या नहीं. बता दें इस बात का जवाब आपके मौजूदा फोन पर निर्भर करता है. अगर आप 4G स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आप इस पर 5G सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. वहीं, अगर आपका मौजूदा फोन 5G है तो आपको इस सर्विस का लाभ मिलेगा.

5G सर्विस पाने के लिए क्या 5G सिम कार्ड भी खरीदना होगा?

फिलहाल तो ऐसा कुछ नहीं कहा गया है. हाल ही में एयरटेल के सीईओ ने उपभोक्ताओं के नाम लिखे पत्र में इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि एयरटेल की सर्विस मौजूदा सिम कार्ड पर ही चलेगी. इसके लिए यूजर्स को नया सिम कार्ड नहीं खरीदना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि हां उन्हें एक 5G फोन की आवश्यकता होगी. वहीं, दूसरे ब्रांड्स की बात करें तो जिओ और वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को भी पुराने सिम कार्ड पर ही 5G सर्विस का लाभ मिलेगा. ऐसा हो सकता है कि बाद में टेलीकॉम कंपनियां धीरे-धीरे सिम कार्ड को अपडेट करें.

यह भी पढ़ें: Live Location Track: मोबाइल नंबर से कैसे पता करें ‘एक्चुएल लोकेशन’? अपनाएं ये टिप्स

जानें किन शहरों में मिलेगी 5G सर्विस

एयरटेल की 5G सर्विस 8 शहरों में लाइव हो चुकी है. कंपनी ने 1 तारीख से ही 5G सर्विस प्रोवाइड करना शुरू कर दिया है. अगर आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, वाराणसी, सिलिगुरी और हैदराबाद में रहते हैं तो चुनिंदा जगहों पर 5G सर्विस ट्राई कर सकते हैं.

एयरटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्च 2024 तक देशभर में उनकी 5जी सर्विस पहुंच जाएगी. हालांकि जिओ का कहना है कि वह दिवाली तक 4 शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में अपनी सर्विस लाइव कर देगी. वहीं, पैन इंडिया लेवल पर कंपनी अगले साल के अंत तक अपनी सर्विस पहुंचा देगी.

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, वोडाफोन-आइडिया ने अभी तक 5G सर्विसेज लॉन्च करने की किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है. कंपनी का कहना है कि वह यूजर्स की जरूरत के हिसाब से सर्विस लॉन्च करेगी. शुरुआत में कंपनी का प्लान देश के 13 शहरों में 5जी सर्विस प्रदान करने का है.

कितने रुपये का होगा रिचार्ज प्लान?

किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने अभी तक अपने रिचार्ज प्लान्स का खुलासा नहीं किया है और न ही किसी ने ये बताया है कि प्लान कब तक लॉन्च होंगे. प्लान से पहले टेलीकॉम कंपनी अपनी सर्विस को लाइव करेंगे. आईएमसी 2022 में मुकेश अंबानी ने कहा था कि भारत में 5G सर्विसेज दूसरे देशों के मुकाबले अफोर्डेबल होंगी.

यह भी पढ़ें: 5G नेटवर्क क्या है? जानें देश में किस तारीख को लॉन्च होगा

5G सिग्नल से क्या फायदा होगा?

लोगों के मन में ये सवाल भी जरूर आया होगा कि 5G सिग्नल आने से क्या होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका आप पर बहुत असर पड़ेगा. 5G सिग्नल पर आपको बेहतर काॅल और कनेक्टिविटी का विकल्प मिलेगा. 5G सर्विस मौजूदा 4G सर्विस से बेहतर होगी.