PM Narendra Modi Launch 5G In India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार 1 अक्टूबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में छठी इंडिया मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन किया और 5जी सर्विस  की शुरुआत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रगति मैदान में प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. इंडिया मोबाइल कांग्रेस अक्टूबर 1-4 तक चलेगा. 

यह भी पढ़ें: 5G नेटवर्क क्या है? जानें देश में किस तारीख को लॉन्च होगा

5G टेलीकॉम सर्विस बिना रूकावट के कवरेज, उच्च डेटा दर, कम देरी और अत्यधिक विश्वसनीय कम्युनिकेशन सिस्टम देता है. देश के तीन प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटरों ने भारत में 5जी तकनीक की क्षमता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री के सामने प्रेजेंटेशन भी दिया.

दावा किया जा रहा है कि 5जी इटरनेट सर्विस में 4G से दस गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी. इससे लोगों को इंटरनेट एक्सेस करने में आसानी मिलेगी. मूवी, गेम्स, ऐप और अन्य जीजों को डाउनलोड करने का समय घट जाएगा. मोबाइल में इंटनेट की स्पीड़ बढ़ने से इंटरनेट पर आधारित बहुत सारे काम और ही आसान बन जाएंगे.

पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह समिट तो ग्लोबल है लेकिन आवाज़ और आगाज़ लोकल है. आज 21वीं सदी के विकसित होते भारत के सामर्थ्य का, इस सामर्थ्य को देखने का, उसके प्रदर्शन का विशेष दिवस है. आज़ादी के अमृत महोत्सव के इस ऐतिहासिक कालखंड में आज की तारीख इतिहास में दर्ज़ होने वाली है.”

यह भी पढ़ें: आपका स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है या नहीं? करें आसानी से पता 

पीएम ने आगे कहा, “आज देश की ओर से, देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री की ओर से, 130 करोड़ भारतवासियों को 5G के तौर पर एक शानदार उपहार मिल रहा है. 5G, देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक है. 5G, अवसरों के अनंत आकाश की शुरुआत है. मैं प्रत्येक भारतवासी को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

पीएम ने कहा, “जब हम ‘डिजिटल इंडिया’ की बात करते हैं तो कुछ लोग समझते हैं कि यह सरकारी एक योजना है। लेकिन यह सिर्फ नाम नहीं है यह देश के विकास का बहुत बड़ा विजन है। इस विजन का लक्ष्य उस टेक्नोलॉजी को आम लोगों के लिए पहुंचाना है जो आम लोगों के लिए और उनसे जुड़कर काम करे.”

5G मूलभूत तकनीक है: मुकेश अंबानी 

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, “मेरे विचार से 5G वह मूलभूत तकनीक है जो 21वीं सदी की अन्य तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स, ब्लॉकचैन और मेटावर्स की पूरी क्षमता को अनलॉक करने में मदद करेगी.” 

मुकेश अम्बानी ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “एक नए युग की शुरुआत होने पर देश को बधाई. हम सभी को प्रेरित करने और हमें यह डिजिटल विजन देने के लिए मैं प्रधानमंत्री का आभारी हूं.”

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को डिनर पर बुलाने वाला ऑटो चालक पलटा! खुद को बताया ‘मोदी आशिक’

यह एक महत्वपूर्ण दिन: सुनील भारती मित्तल

भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक-अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण दिन है. एक नए युग की शुरुआत होने वाली है. यह शुरुआत आजादी के 75वें वर्ष में हो रही है और देश में एक नई जागरूकता, ऊर्जा की शुरुआत करेगी.  यह लोगों के लिए कई नए अवसर खोलेगा.”

बता दें कि 5G स्पेक्ट्रम नीलामी जुलाई में हुई थी. भारत में अब 5G सर्विसेस की शुरुआत हो रही है. हालांकि, इसे पूरे देश में फैलने में थोड़ा वक्त लगेगा. जियो और एयरटेल दोनों ही टेलीकॉम कंपनियां 5G सर्विसेस देंगी. वोडाफोन भी ये सर्विस देगी, लेकिन अभी इसपर ज्यादा जानकारी नहीं है.