नरेंद्र दामोदरदास मोदी (Narendra Modi) एक भारतीय राजनेता हैं जो 2014 से भारत के 14वें और वर्तमान प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं. मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे. वह 2014 से आध्यात्मिक नगरी वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद भी हैं. नरेंद्र मोदी दक्षिण पंथी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्य हैं. वाराणसी से सांसद मोदी 1947 में भारत की आजादी के बाद पैदा होने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं. साथ ही वह कांग्रेस के अलावा किसी और पार्टी के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहने वाले व्यक्ति हैं. 

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी से जुड़े ये 10 सवाल Google पर लोग अक्सर करते हैं सर्च, जानें

17 सितंबर 1950 में जन्में नरेंद्र मोदी का पालन-पोषण गुजरात के वडनगर में हुआ. उन्होंने यहीं अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी की. वह आठ साल की उम्र में दक्षिण पंथी सगंगाठन आरएसएस के संपर्क में आए थे. नरेंद्र मोदी कई बार जिक्र कर चुके हैं कि वह वडनगर रेलवे स्टेशन पर अपने पिता की चाय की दुकान पर बचपन में काम किया करते थे.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी: भारत-पाक युद्ध में भारतीय सैनिकों की सेवा से लेकर देश के PM बनने तक का सफर

18 साल की उम्र में मोदी की शादी जशोदाबेन से हुई थी. उन्होंने पहली बार सार्वजनिक रूप से उन्हें अपनी पत्नी के रूप में चार दशक से अधिक समय बाद स्वीकार किया जब भारतीय कानून के तहत उनको ऐसा करने की जरूरत पड़ी. हालांकि, दोनों साथ नहीं रहते और जशोदाबेन ने भी कोई दूसरी शादी नहीं की.

नरेंद्र मोदी ने कई दफे ये भी दावा किया है कि उन्होंने बचपन में अपने माता-पिता का घर छोड़ दिया था और कई धार्मिक स्थलों पर गए थे. साथ ही उन्होंने कुछ समय हिमालय में भी गुजरा था. 1971 में गुजरात लौटने पर वह आरएसएस के पूर्णकालिक कार्यकर्ता बन गए. 1975 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल की स्थिति घोषित किए जाने के बाद नरेंद्र मोदी अंडरग्राउंड हो गए थे. आरएसएस ने उन्हें 1985 में बीजेपी में भेजा और उन्होंने 2001 तक पार्टी के भीतर कई पदों पर काम किया. 

यह भी पढ़ेंः आइए जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजकोट से अपने जीवन का पहला चुनाव क्यों लड़ा?

2001 में भुज में भूकंप के बाद केशुभाई पटेल के खराब स्वास्थ्य और खराब सार्वजनिक छवि के कारण नरेंद्र मोदी को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया. इसके तुरंत बाद मोदी विधानसभा के लिए चुने गए. उनके प्रशासन पर 2002 के गुजरात दंगों को न रोकने के आरोप लगे. इन दंगों में 1044 लोग मारे गए थे. जिनमें से तीन-चौथाई मुस्लिम थे. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने नरेंद्र मोदी को इन आरोपों से मुक्त कर दिया.

यह भी पढ़ेंः वडनगर : वो घर और टी स्टॉल जो आज भी मुसाफिरों को पीएम मोदी के बचपन से मिलाता है

नरेंद्र मोदी ने 2014 के आम चुनाव में बीजेपी का नेतृत्व किया. पार्टी ने लोकसभा में बहुमत हासिल की और केंद्र में सरकार बनाई. 1984 के बाद पहली बार किसी एक पार्टी को बहुमत हासिल हुई. मोदी के प्रशासन ने भारतीय अर्थव्यवस्था में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ाने की कोशिश की है. मोदी ने नौकरशाही में दक्षता में सुधार करने का प्रयास किया है. उन्होंने नीति आयोग को समाप्त करके सत्ता को केंद्रीकृत करने का काम किया. उन्होंने स्वच्छता अभियान शुरू किया, उच्च मूल्य वाले बैंकनोटों के विमुद्रीकरण किया और टैक्स पॉलिसी में कई बड़े बदलाव किए. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 2019 में फिर से सरकार बनाई.