गुजरात (Gujarat) में विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को एक बड़ झटका लगा है. इस बार यह झटका उनके किसी पार्टी के नेता ने नहीं, बल्कि खुद को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का फैन बताने वाले ऑटोरिक्शा चालक विक्रम दंतानी (Auto Rickshaw Driver Vikram Dantani) के द्वारा दिया गया है.
दरअसल, कुछ समय पहले तक खुद को केजरीवाल का फैन बताने वाले ऑटो चालक विक्रम ने गजब की पलटी मारी है और खुद को मोदी जी (Narendra Modi) का फैन करार कर दिया है. इसके साथ ही, उसने ‘आप’ के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया और कहा कि केजरीवाल को अपने घर डिनर पर बुलाने के लिए उनसे ऑटोरिक्शा यूनियन ने ऐसा करने के लिए बोला था, लेकिन जब केजरीवाल ने उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया तो उन्हें लेने जाना पड़ा.
यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने बताया 1 अक्टूबर से दिल्ली में अब किसे और कैसे मिलेगी बिजली पर सब्सिडी
दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए ‘आप’ के अभियान के तहत गुजरात दौरे पर आए केजरीवाल अहमदाबाद में ऑटो-रिक्शा चालकों की एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान अहमदाबाद के घाटलोदिया इलाके के रहने वाले एक ऑटो रिक्शा चालक विक्रम दंतानी ने उनसे पंजाब का हवाला देते हुए, अपने घर पर भोज के लिए आमंत्रित किया था. जिसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया था.
बता दें कि इसके बाद 12 सितंबर को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए ऑटो रिक्शा से अहमदाबाद में ऑटो चालक विक्रम के घर डिनर करने के लिए पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल ने ऑटो ड्राइवर के घर खाया खाना, गुजरात पुलिस से हुई थी तीखी नोक झोंक, देखें वीडियो