WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स की सुविधा और समस्या को ध्यान में रखते हुए नए नए फिचर्स लाता रहता है. इसी क्रम में एक बार फिर एक नया फीचर अवतार लेकर आया है. इस फीचर के साथ अब प्रोफाइल फोटो जोड़ने का मजा दोगुना होने वाला है. WhatsApp के इस नए अवतार (Avatar) नाम के फीचर की मदद से यूजर्स अपने प्रोफाइल पिक्चर में दोस्तों और रिश्तेदारों को अपना नया अवतार दिखा सकेंगे. जी हां, यूजर्स WhatsApp सेंटिंग में जाकर डिजिटल एक्सप्रेशन के अवतार स्टिकर्स को सेट कर सकते हैं. WhatsApp को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetalnfo के द्वारा इस फीचर की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आने वाले हैं शानदार फीचर्स, इस्तेमाल करते ही खुशी से उछल पडेंगे आप!

WABetalnfo ने अपने ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट में आप अवतार का नया स्टिकर पैक देख सकते हैं. नए अपडेट के बाद WhatsApp अपने आप एक नया स्टिकर पैक बना लेगा. इसे आसानी से दोस्तों और परिवार के साथ शेयर किया जा सकता है. इस अवतार फीचर में इसे आप किसी भी प्रोफाइल पिक्चर के रूप में सेट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अगर WhatsApp पर नहीं दिखना चाहते हैं Online, तो करें ये छोटी सी सेटिंग

फिलहाल इन यूजर्स को मिल रहा है इस फीचर का लाभ

WABetalnfo के मुताबिक, कंपनी ने इस फीचर को अभी सभी के लिए शुरु नहीं किया है. फिलहाल ये इस फीचर का लाभ चुनिंदा बीटा यूजर्स ही उठा पा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे ग्लोबल यूजर्स के लिए स्टेबल वर्जन में रोल आउट कर दिया जाएगा. यदि आप बीटा टेस्टर हैं और आपको WhatsApp सेटिंग्स में अवतार का विकल्प दिखाई देता है, तो आप इस फीचर का इस्तेमाल अभी भी कर सकते हैं.