How to download Instagram Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में इंस्टाग्राम सबसे पॉपुलर ऐप है. साल 2010 में इंस्टाग्राम लॉन्च हुआ था और तब ये सिर्फ फोटो शेयररिंग ऐप था लेकिन धीरे-धीरे इसमें फीचर्स जुड़ते गए. आज लोग इंस्टा रील्स (Insta Reels) बनाकर कमाई भी कर रहे हैं. जिसके जितने ज्यादा फॉलोवर्स हैं उसकी कमाई वहीं से शुरू हो रही है. इसका फायदा बहुत से लोग उठा रहे हैं. अगर कोई इंस्टा रील्स को सेव करके व्हाट्सऐप पर स्टेटस के रूप में लगाना चाहता है तो उसके लिए वीडियो आसानी से डाउनलोड कर सकता है.

यह भी पढ़ें: Instagram Down होने पर यूजर्स हुए परेशान, कंपनी ने ट्वीट कर मांगी माफी

इंस्टाग्राम के वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं? 

अक्सर यूजर्स अपने वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी से सेव कर लेते हैं लेकिन कभी ऑडियो डाउनलोड नहीं हो पाता तो कभी वीडियो ही सेव नहीं हो पाता है. अगर आपको इंस्टाग्राम वीडियो को डाउनलोड करना है तो इन तरीकों से सेव कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:Debit card activation: नया डेबिट कार्ड कैसे एक्टिव करें? जानें ये 3 तरीके

1. TinyWow नाम का एक ऐप है जिसे आप अपने पीसी में इंस्टाग्राम वीडियोज डाउनलोड करने के लिए बेस्ट ऐप है.

2. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लैपटॉप या कंप्यूटर पर डाउनलोड करें और लॉगिन करें. इसके बाद वीडियो देखें जिसके दाईं ओर तीन डॉट पर क्लिक करके कॉपी लिंक पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें:Credit Card के ये नियम जरूर होने चाहिए पता, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

3. अब TinyWow वेबसाइट खोलें और वीडियो टैब पर क्लिक करना होगा.

4. अब नीचे की तरफ स्क्रॉल करिए और इंस्टाग्राम डाउनलोडर बटन को देखें.

5. इसके बाद फिर लिंक को यूआरएल बॉक्स में पेस्ट करिए और फाइंड पर क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: किस ATM कार्ड का इस्तेमाल करते हैं आप, जानें Rupay, Mastercard और Visa कार्ड में आपके लिए कौन बेहतर

6. जब प्रोसेसिंग हो जाए तो डाउनलोड बटन पर क्लिक करें. जहां आप सेव करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर लें.

7. इसके अलावा आप गूगल प्ले पर कई तरह की एप्लिकेशन्स को ट्राई कर सकते हैं लेकिन उसके टर्म एंड कंडीशन को अच्छे से पढ़ लें.