जब भी हम कभी किसी बैंक से जुड़ते हैं
तो बैंक अपने कस्टमर के लिए बहुत सारी सुविधाएं मुहैय्या कराती है. उन्हीं में से
एक सुविधा है क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की सुविधा. क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत कस्टमर को यह
सुविधा मिलती है कि वह क्रेडिट कार्ड से कोई भी सामान ले लेता है और फिर उसका
भुगतान बाद तक करता रहता है. क्रेडिट कार्ड से कोई भी सामान लेने पर कस्टमर को
बहुत सारे ऑफर्स प्रदान किए जाते हैं. लेकिन अक्सर कस्टमर क्रेडिट कार्ड का
इस्तेमाल करते समय यह भूल जाते हैं कि यह एक तरह का लोन है जिसका भुगतान कस्टमर
द्वारा बैंक को करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें:इन बैंकों के Credit Card से कर सकेंगे UPI Payment, इस तरह करें लिंक

क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे फायदे होने
के कारण कस्टमर इसको काफी पसंद भी करते हैं. लेकिन इसको अप्रूव करने के लिए भी
बैंक की कुछ शर्तों को पूरा करना होता है. अक्सर लोगों को लगता है कि क्रेडिट
कार्ड से हम कुछ भी ले लेंगे और कभी भी बाद तक हम इसका भुगतान करते रहेंगे. लेकिन
ऐसा नहीं है. क्रेडिट कार्ड के जितने फायदे हैं आपकी जरा सी चूक से आपको इसके उतने
ही नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि क्रेडिट कार्ड का
इस्तेमाल करते समय कौन सी चूक आपको भारी पड़ सकती है.

यह भी पढ़ें:RBI ने UPI और क्रेडिट कार्ड पेमेंट को लेकर क्या घोषणाएं की है

ATM
में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल

काफी कम लोगों को पता होगा कि क्रेडिट
कार्ड का इस्तेमाल ATM से
रुपया निकालने के लिए भी किया जाता है. क्रेडिट कार्ड के द्वारा पैसों को निकालने
के बाद बैंक उन पैसों को वापस चुकाने के लिए एक माह का वक्त देती है. गौरतलब है कि
क्रेडिट कार्ड के द्वारा ATM से पैसे
निकालने पर बैंक उसी समय से उस राशि पर इंटरेस्ट लगाने लगती है. वहीं आपको बता दें
कि 2.5 से 3.5 फीसदी इंटरेस्ट के साथ ही साथ आपको फ्लैट ट्रांजेक्शन टैक्स भी देना
पड़ता है. इसलिए क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने से पहले इन नियमों के बारे में पता
होना बहुत जरूरी है.

यह भी पढ़ें:बैंक, क्रेडिट और डेबिट को हिंदी में क्या कहते हैं? कब तक अंग्रेजी में बोलोगे

क्रेडिट
लिमिट का रखें ध्यान

क्रेडिट कार्ड के हाथ में आते ही लोग ऑफर देखते
ही टूट पड़ते हैं और खूब सारी खरीददारी कर डालते हैं. ऐसे में उन्हें पता हीं नहीं
चलता कि कब वह अपनी लिमिट को पार कर गए हैं. दरअसल क्रेडिट लिमिट का 30 फीसदी से
ज्यादा खर्च करने पर बैंक चार्ज लगा देती है और इससे आपका सिविल भी खराब होता है.
इसलिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय लिमिट का ध्यान जरूर रखना चाहिए.