हर व्यक्ति का अपना बैंक अकाउंट होता है, जहां वे अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं. आज के समय में बैंक अकाउंट के बिना काम चलना काफी मुश्किल है. बैंक अकाउंट में आपकी सैलरी हर महीने आसानी से आ सकती है. अपने मोबाइल नं को बैंक अकाउंट से कनेक्ट करके आप आसानी से कहीं भी कभी भी पेमेंट कर सकते हैं. बचत के लिए या एफडी के लिए भी लोग अपना बैंक खाता खुलवाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड अंग्रेजी के शब्द हैं. तो चलिए जानते हैं इन्हें हिंदी में क्या कहा जाता है.

बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं?

बैंक को हिन्दी में अधिकोष कहते हैं. ‘अधिकोष’ शब्द इंग्लिश के treasury शब्द का ही एक हिंदी अनुवाद है, जिसमें treasury का मतलब खजाना होता है. खजाना शब्द अक्सर किसी स्थान पर सुरक्षित रूप से रखी धनराशि के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ‘अधिकोष’ में भी ‘कोष‘ का मतलब उस जगह से ही है, जहां धनराशि रखी जाती है. और ‘अधि‘ का अर्थ अतिरिक्त से है जो की बैंक के कार्य को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें: Amazon Daily Quiz: 20 हजार का इनाम जीतो, करना है बस छोटा सा काम

क्रेडिट कार्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?

क्रेडिट कार्ड को हिंदी में उधार पत्रक कहा जाता है. इसके जरिए आप बैंक या वित्तीय संस्थान से पैसे उधार ले सकते हैं. इस कार्ड की एक लिमिट भी रखी जाती है. इसकी सीमा आपके आय पर आधार होती है और समय-समय पर इसे बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा, जो धनराशि आप उधार लेते हैं उसका तय तारीख पर भुगतान करना होता है.

यह भी पढ़ें: क्रिकेट, फुटबॉल और रेसलिंग का सही हिंदी शब्द क्या है? अब तो जान लो

डेबिट कार्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?

डेबिट कार्ड आपके सेविंग्स या करंट बैंक अकाउंट से लिंक्ड कार्ड है. जब आप बैंक अकाउंट खोलते हैं, तो बैंक एक कार्ड जारी करता है, जिसे आप एटीएम और पीओएस टर्मिनल पर पैसे निकालने या अपने खर्चों का भुगतान करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डेबिट कार्ड को हिंदी में विकलन पत्रक के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: जयपुर ‘पिंक’ और जोधपुर ‘ब्लू सिटी’ क्यों कहलाया? जानें बेहद रोचक कहानी