Instagram Down होने से यूजर्स को अकाउंट खोलने में परेशानी हो रही है. कई यूजर्स ने अकाउंट सस्पेंशन होने की शिकायत सोशल मीडिया पर की है. कुछ यूजर्स इंस्टा एक्सेस नहीं ले पा रहे तो कई लोगों के अकाउंट सस्पेंड होते जा रहे हैं. ट्विटर पर यूजर्स लगातार कोई ना कोई शिकायत इंस्टाग्राम के डाउन होने पर कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल WhatsApp का भी कुछ समय पहले 2 घंटे के लिए हो गया था. हालांकि व्हाट्सऐप का ऐसा हाल क्यों हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आई लेकिन इंस्टाग्राम ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी और माफी भी मांगी है.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: आधार कार्ड का शानदार फीचर, लॉक करने पर डाटा हो जाएगा सुरक्षित

Instagram Down होने पर कंपनी ने मांगी माफी

इंस्टाग्राम कॉम्स (Instagram Comms) के आधिकारिक आईडी से ट्वीट हुआ है जिसमें कंपनी ने माफी मांगी है. इस ट्वीट में लिखा, ‘हम इस बात से अवगत हैं कि कुछ लोगों को इंस्टाग्राम अकाउंट एक्सेस करने में परेशानी हो रही है. हम इसपर काम कर रहे हैं और असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं.’

यह भी पढ़ें: Post Office Service: क्या आपका भी पोस्ट ऑफिस में है अकाउंट? तो मिलेगी ये बड़ी सुविधा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन यूजर्स के इंस्टाग्राम आईडी प्रोफाइल सस्पेंड हो रहे हैं. इनकी वजह तो नहीं बताई गई है लेकिन कंपनी ऐसा दूसरों की आईडी हैक होने से बचने के लिए कर रही है. आमतौर पर ऐसी समस्या पाई जाती है कि जब किसी कंपनी का सर्वल हैक हो जाता है तो वो ऐप डाउन हो जाता है कुछ समय पहले ट्विटर और व्हाट्सऐप के साथ भी ऐसा ही हुआ था.

यह भी पढ़ें: किसने बनाया था विराट कोहली के होटल रूम का VIDEO? पर्थ के होटल ने जारी किया बयान

बड़े अकाउंट्स को हैक करने के लिए हैकर्स ऐसा करते हैं लेकिन ऐसा पता चलते ही कंपनी उसपर काम करना शुरू करती है. डेवलोपर्स के काम करने के कारण ऐप धीमी चलने लगती है और कुछ लोगों का तो बिल्कुल बंद हो जाता है. हालांकि ऐसा लंबे समय तक नहीं होता है.