Bsnl Best Plans: महंगाई के इस दौर में हर चीज दिन पर दिन और महंगी होती जा रही है. ऐसे में टेलीकॉम सेक्टर में भी आए दिन प्लान्स के रेट हाई होते जा रहे हैं. आज मोबाइल कॉलिंग से लेकर डाटा तक व्यक्ति की बेसिक जरूरत बन चुका है. इसलिए मजबूरन आदमी को इससे होकर गुजरना ही पड़ेगा, क्योंकि आज के दौर में बिना फोन के रह पाना बहुत मुश्किल है. ऐसे में न चाहते हुए भी आम आदमी को महंगे महंगे रिचार्ज कराने ही पड़ते हैं. जिसके चलते उनपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है. ऐसे में आपको बता दें कि अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम Bsnl कंपनी के कुछ शानदार प्लांस के बारे में बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने मारी बाजी, Airtel और Vodafone-Idea को इस मामले में चटाई धूल

बीएसएनएल के इन प्लांस को कॉलिंग और डाटा बेनिफिट्स के हिसाब से प्लान किया गया है. ताकि यूजर्स को रिचार्ज करने के बाद डाटा से लेकर कॉलिंग को लेकर किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो और वे शानदार सर्विसेज़ का फायदा उठा सकें.

यह भी पढ़ें: ये कंपनी दे रही सभी को टक्कर, मात्र 225 के रिचार्ज में जीवनभर की वैधता!

BSNL का 499 रुपये वाला प्लान

BSNL कंपनी का 499 रुपये में मिलने वाला ब्रॉडबैंड प्लान डाटा के अलावा कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध है. यानी यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलने के साथ साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जा रही है. इसको लेकर टेलीकॉम टॉक ने रिपोर्ट किया है. एक रिपोर्ट की मानें, तो कस्टमर्स को पहले महीने के बिल पर 500 रुपये की छूट भी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: BSNL लाया 19 रुपये का धांसू रिचार्ज प्लान, 30 दिन की वैधता समेत कई फायदे

BSNL का 449 रुपये वाला प्लान

वहीं अगर BSNL कंपनी के अगले किफायती प्लान की बात करें, तो वह इस प्लान से 50 रुपये कम में ही उपलब्ध है. BSNL के 449 रुपये वाला ये शानदार ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 3300GB डेटा 30Mbps तक की स्पीड दी जाती है. इसके बाद आप अनलिमिटेड डेटा 4Mbps की स्पीड के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा दी जाती है.