टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी लेटेस्ट मंथली रिपोर्ट के अनुसार, जिओ (Jio) ने जून 2022 में 4.2 मिलियन की नेट वायरलेस सब्सक्राइबर में ग्रोथ दिखाई है. वहीं, एयरटेल की बात करें तो वह 7,93,132 यूजर्स की नेट ग्रोथ के साथ दूसरे स्थान पर रहा. इनके अलावा एमटीएनएल (MTNL), बीएसएनएल (BSNL) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-Idea) ने कथित तौर पर अपने उपभोक्ताओं को खोया. ट्राई (TRAI) की रिपोर्ट में बताया गया कि मई के आखिर में कुल वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 1,145.5 मिलियन से बढ़कर जून के आखिर में 1,147.39 मिलियन हो गई थी. इससे ये साफ होता है कि प्राइवेट कंपनी भारत में लगभग 90 प्रतिशत मार्केट हिस्सेदारी को कंट्रोल करते हैं.

यह भी पढ़ें: ये कंपनी लाई ऐसा प्लान जिससे उड़े सभी कंपनियों के होश, जानें ऐसा क्या हुआ?

TRAI की नई रिपोर्ट की मानें तो, जिओ ने जून के आखिर तक 4.2 मिलियन वायरलेस उपभोक्ताओं की नेट ग्रोथ दर्ज की. ऐसा बताया जाता है कि इसमें 1.03 प्रतिशत की मंथली ग्रोथ देखी गई है. बता दें कि जिओ का कुल कस्टमर बेस 413.01 मिलियन यूजर्स का है जिसके चलते 36 प्रतिशत मार्केट शेयर है. वहीं, TRAI की रिपोर्ट में ये भी पता चला कि 7,93,120 वायरलेस उपभोक्ताओं की नेट ग्रोथ के साथ एयरटेल बहुत पीछे चल रहा है. भारत में अभी भी कथित तौर पर इसके 362.7 मिलियन वायरलेस यूजर्स हैं. सिर्फ 0.22 प्रतिशत की मंथली ग्रोथ रेट दर्ज करने के बावजूद टेलीकॉम प्रोवाइडर मार्केट हिस्सेदारी का 31.63 प्रतिशत रखता है.

यह भी पढ़ें: ये कंपनी दे रही सभी को टक्कर, मात्र 225 के रिचार्ज में जीवनभर की वैधता!

TRAI की रिपोर्ट से ये पता चला कि जिओ और एयरटेल सिर्फ दो टेलीकॉम प्रोवाइडर थे जिन्होंने कथित तौर पर अपने ग्राहकों में ग्रोथ देखी. वहीं, वोडाफोन-आइडिया की बात करें तो उन्होंने जून 2022 में कुल 1.8 मिलियन वायरलेस यूजर्स को खोया है. कथित तौर पर इसके पास अभी भी कुल 256.65 मिलियन यूजर्स के साथ तीसरा सबसे बड़ा वायरलेस यूजर बेस है, जो कुल मार्केट हिस्सेदारी का 22.37 प्रतिशत बताया जाता है.

यह भी पढ़ें: बार-बार रिचार्ज की झंझट से हो गए हैं परेशान, तो अपनाएं Jio के ये एनुअल रिचार्ज प्लान

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, बीएसएनएल और एमटीएनएल दो टेलीकॉम प्रोवाइडर ऐसे हैं जिनके पास मार्केट शेयर का सिर्फ 10 प्रतिशत है. रिपोर्ट में बताया गया कि जून में 1.3 मिलीयन यूजर्स को खोने के बाद बीएसएनएल के कुल 111.52 मिलियन वायरलेस उपभोक्ता हैं. रिपोर्ट से ये भी पता चला कि हरियाणा ने 1.77 प्रतिशत की ग्रोथ रेट के साथ सबसे ज्यादा वायरलेस ग्राहक शामिल किए हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर ने जून में अपने 4.18 प्रतिशत वायरलेस ग्राहकों को खोया है.