Nita Ambani: नीता अंबानी को केवल भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में मशहूर हैं उनका कारोबार पूरी दुनिया में फैला है. Nita Ambani देश के सबसे बड़े व्यवसायी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी है. ये दोनों ऐसी शख्सीयत है जिनके बारे में हर लोग उनकी छोटी-छोटी बातें जानना चाहता है. उनकी लाइफस्टाइल की सबसे ज्यादा चर्चाएं होती है. नीता अंबानी इतनी बड़ी शख्सीयत हैं लेकिन इसके बाद भी उनका स्टाफ उन्हें क्या कह कर बुलाता है आप जानेंगे तो दंग रह जाएंगे.
नीता अंबानी की सादगी की होती है चर्चा
आपको बता दें, नीता अंबानी एक आम लड़की से मुकेश अंबानी से शादी करने के बाद वह अंबानी परिवार की बहू बनी. हालांकि, इतनी बड़ी बिजनेसवुमेन होने के बाद भी वह सादगी से अपना जीवन जीतीं हैं. सात ही वह कड़ी मेहनत भी करती हैं. कई बार उनकी लाइफस्टाइल की खूब चर्चा होती हैं.
यह भी पढ़ेंः Twitter Earning Plan: Youtube की तरह ट्विटर से भी होगी यूजर्स को मोटी Income, इन बातों का रखना होगा ध्यान
वहीं, मुकेश अंबानी भी काफी सादगी से ही अपना जीवन जीते हैं. नीता अंबानी ने तो एक बार खुलासा किया था कि, मुकेश अंबानी को स्टॉल के पानी पूरी बेहद पसंद हैं. अंबानी परिवार में ये भी कहा जाता है कि, वो अपने स्टॉफ का पूरा ख्याल रखते हैं. वहीं, स्टॉफ भी अंबानी परिवार का पूरा ख्याल रखते हैं.
Nita Ambani को उनका स्टाफ क्या पुकारता है
अंबानी परिवार में एक और अहम जानकारी सामने आई है. जिसके बारे में नीता अंबानी ने खुद ही खुलासा किया है. नीता अंबानी इतनी बड़ी शख्सियत है उनका नाम पूरे सम्मान से लिया जाता है. हालांकि, उनका स्टाफ उन्हें क्या कह कर बुलाता है आपको जान कर हैरानी होगी.
यह भी पढ़ेंः कौन हैं Manoj Modi जिसे मुकेश अंबानी ने दिया 1500 करोड़ का वृंदावन!
नीता अंबानी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि, उनका स्टाफ उन्हें मैडम या मिसेज कह कर नहीं बुलाता है. उनका स्टाफ उन्हें भाभी कहकर बुलाता है.