Reliance Jio: रिलायंस जियो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. Reliance Jio के 41 हजार से ज्यादा कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ दी. वहीं, रिलायंस इंडस्ट्री के कुल 1.67 लाख से ज्यादा कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ दी है. रिलायंस इंडस्ट्री की एक सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि, वित्त वर्ष 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कुल 1,67,391 कर्मचारियों ने इस्तीफा दिया है. वहीं, इसमें 41818 जियो के कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ी है.

रिलायंस इंडस्ट्री से बीते वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1.67 लाख से ज्यादा कर्मचारियों ने इस्तीफा दे दिया. जबकि 41 हजार से ज्यादा जियो के कर्मचारियों ने इस्तीफा देकर कंपनी से अलग हो गए. हालांकि, कंपनी में भर्तियां भी हो रही है जिसमें कहा गया है कि रिलायंस जियो ने 70 हजार से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति भी है.

यह भी पढ़ेंः Bank Of India बिना परमिशन अपने ग्राहकों के अकाउंट से काट रही 20 रुपये!

Reliance Jio को छोड़ने वाले कर्मचारियों का प्रतिशत बढ़ा है

वित्त वर्ष 2022-23 में रिलायंस इंडस्ट्री को छोड़ने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुई है. बताया जा रहा है कि, कंपनी को छोड़ने की संख्या 64 फीसदी बढ़ी है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि, देश में रिटेल और टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ती हायरिंग का फायदा लेने के लिए लोगों ने खुद कर रिलायंस इंडस्ट्री से अलग हुए. इसके साथ ही रिटेल और टेलीकॉम सेगमेंट में अपना रोल बदलने से नाखुश कर्मचारियों ने भी कंपनी को गुडबॉय कर दिया है ऐसी आशंका है.

यह भी पढ़ेंः Highest Taxpayer Indian: भारत में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले शख्स अंबानी, अडानी और टाटा नहीं

आपको बता दें, रिलायंस इंडस्ट्री की वार्षिक रिपोर्ट कहा गया है कि, पूरे साल के दौरान कर्मचारियों की बेहतर, मानसिक और शारीरिक स्थिति के लिए कंपनी ने अच्छी ट्रेनिंग की व्यवस्था की है.