भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ (Reliance Jio) अपने उपभोक्ताओं के लिए अनेक प्लान मुहैया कराती है. रिलायंस जिओ के पोर्टफोलियो में टॉकटाइम रिचार्ज से लेकर एनुअल प्लांस तक शामिल होते हैं. अगर आप बार-बार मोबाइल रिचार्ज के झंझट से थक गए हैं तो आप एनुअल प्लांस को ट्राई कर सकते हैं. एक बार में पैसे खर्च करते समय ये प्लांस महंगे जरूर लगते हैं, लेकिन ये एनुअल प्लान आपको झंझट से बचाते हैं और बहुत फायदेमंद रहते हैं. दूसरी कंपनियों की तरह जिओ भी कई एनुअल प्लांस मुहैया कराता है. प्रीपेड यूजर्स इन प्लांस का फायदा उठा सकते हैं. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि जिओ के रिचार्ज प्लान में कौन-कौन से एनुअल प्लान है.

यह भी पढ़ें: Jio का 1GB डेली डेटा वाला प्लान है धाकड़, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलते हैं कई फायदे

रिलायंस जिओ तीन एनुअल रिचार्ज प्लांस ऑफर करता है. इनमें से दो रिचार्ज 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. वहीं, एक प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ. इन तीनों प्लांस की कीमत में ज्यादा फर्क नहीं है, लेकिन फायदों में आपको अंतर मिल सकता है. इस सूची में सबसे पहला प्लान 2545 रुपये का है, फिर 2879, उसके बाद 2999. चलिए आपको एक-एक करके सभी रिचार्ज प्लांस के बारे में बताते हैं.

जिओ का 2545 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जिओ का सबसे सस्ता एनुअल प्लान 2545 रुपये वाला है. इस प्लान में उपभोक्ता को 336 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5 GB डेटा मिलता है. यानी इस प्लान में उपभोक्ता को कुल 504 GB डेटा की सुविधा मिलेगी. वहीं, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ दिल्ली से SMS और जियो ऐप्स का कंप्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन.

यह भी पढ़ें: Vi का ये प्लान है कमाल, फ्री में मिलेगा इंटरनेट! जानिए पूरा क्या है प्लान

जिओ का 2879 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

जिओ के इस प्लान में यूजर को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. वहीं, इस रिचार्ज प्लान में डेली 2GB डेटा मिलता है. यानी पूरी वैलिडिटी में यूजर को 730 GB डेटा की सुविधा मिलेगी. इसके अतिरिक्त अनलिमिटेड कॉल्स और डेली 100 SMS की सुविधा के साथ-साथ जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन.

यह भी पढ़ें: Jio दे रहा है अपने ग्राहकों को Offer, 1500 रुपये का मिल सकता है cashback

जिओ 2999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान

इस प्लान में यूजर को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2.5 GB डेटा मिलता है. यानी पूरे प्लान में कुल 912.8 GB डेटा की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ SMS और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. वहीं, कंपनी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Jio Independence Day Offer दे रही है. इस ऑफर के तहत उपभोक्ता को 3000 रुपये के फायदे मिलेंगे. कंपनी 75 जीबी डेटा वाउचर के साथ Ajio, Netmeds और Ixigo कूपन देगी. ये कूपंस यूजर के My Jio ऐप्स में क्रेडिट कर दिए जाएंगे. यहां से आप इन्हें रिडीम कर सकेंगे.