Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)  ने भारत और एशिया में सबसे अमीर आमदी की लिस्ट में सबसे ऊपर अपना झंडा गाड़ चुके हैं. वहीं, दुनिया भर के अमीरों में टॉप 10 में पहुंच गए हैं. फोर्ब्स (Forbe’s) ने साल 2023 के अरबपतियों की लिस्ट जारी की है. मुकेश अंबानी ने इस लिस्ट में दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. वहीं, उद्योगपति गौतम अडानी अब मुकेश अंबानी से काफी पीछे हैं जो पिछले साल उनसे काफी आगे निकले थे. लेकिन हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट ने उनका बेड़ा गर्क कर दिया और अब वह फो्र्ब्स लिस्ट में 24वें स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ेंः Forbe’s Rich List 2023: मुकेश अंबानी अर्श पर और गौतम अडानी पहुंचे फर्श पर!

Mukesh Ambani की लेटेस्ट नेटवर्थ

Mukesh Ambani की बात करें तो, एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शामिल किये गए हैं. मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं. 65 वर्षीय मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 83.4 अरब डॉलर है.

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री साल 2022 में ही 100 अरब डॉलर से अधिक की इनकम हासिल करने वाले पहले भारतीय कंपनी बन गई थी. वहीं, ताजा सूची में मुकेश अंबानी, माक्रोसॉफ्ट के स्टीव बाल्मर, गूगल के लैरी पेज, सर्गेइन ब्रिन, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और डेल टेक्नोलॉजीज के माइकल डेल से ऊपर बने हुए हैं. मुकेश अंबानी पिछले साल लिस्ट में 90.7 अरब डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ 10वें स्थान पर थे.

यह भी पढ़ेंः KVP Scheme में मिलेगा अब खूब सारा पैसा, इतने महीने में हो जाएंगे डबल

दुनिया के टॉप 3 अमीरों का नेटवर्थ

211 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ फ्रांस के अरबपति और लग्जरी गुड्स टाइकून, LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) पहली बार इस लिस्ट में नंबर-1 पर हैं.टेस्ला सीईओ एलन मस्क एक साल पहले की तुलना में 39 अरब डॉलर कम संपत्ति के साथ अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं मस्क की नेटवर्थ 180 अरब डॉलर है. वहीं, जेफ बेजोस (Jeff Bejos) को भी सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है, उनकी कंपनी Amazon के शेयरों में 38 फीसदी की गिरावट आई और अमीरों की लिस्ट में वे तीसरे नंबर पर हैं. बेजोस की कुल संपत्ति 114 अरब डॉलर है.