Forbe’s Rich List 2023: फोर्ब्स (Forbe’s) ने साल 2023 के अरबपतियों की लिस्ट जारी (Forbe’s Rich List 2023:) कर दी है. इस लिस्ट में भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एशिया (Asia) के सबसे अमीर आदमी बनकर उभरे हैं. वहीं, इस लिस्ट में गौतम अडानी (Gautam Adani) 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं. गौतम अडानी को हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिसर्च रिपोर्ट में खुलासे के बाद काफी नुकसान उठाना पड़ा है. अब वह टॉप 10 अमीरों में भी नहीं हैं. जबकि वह पिछले साल तीसरे पायदान तक पहुंच चुके थे.

Forbe’s Rich List 2023 में मुकेश अंबानी टॉप 10 में

एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शामिल किये गए हैं. मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं. 65 वर्षीय मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 83.4 अरब डॉलर है.

यह भी पढ़ेंः KVP Scheme में मिलेगा अब खूब सारा पैसा, इतने महीने में हो जाएंगे डबल

मुकेश अंबानी दिग्गजों को पीछे छोड़ा

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री साल 2022 में ही 100 अरब डॉलर से अधिक की इनकम हासिल करने वाले पहले भारतीय कंपनी बन गई थी. वहीं, ताजा सूची में मुकेश अंबानी, माक्रोसॉफ्ट के स्टीव बाल्मर, गूगल के लैरी पेज, सर्गेइन ब्रिन, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और डेल टेक्नोलॉजीज के माइकल डेल से ऊपर बने हुए हैं. मुकेश अंबानी पिछले साल लिस्ट में 90.7 अरब डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ 10वें स्थान पर थे. रिलायंस ग्रुप लगातार बुलंदियों को छू रहा है. मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे ईशा, आकाश और अनंत रिलायंस ग्रुप में अलग-अलग जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः यूपी मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्रई स्वाति सिंह का क्यों हुआ तलाक?

गौतम अडानी अमीरों लिस्ट में टॉप 20 से बाहर

वहीं, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी की संपत्ति 60 प्रतिशत तक घट गई है. अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर से नीचे पहुंच गया है. इसके साथ ही वह टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर निकल गए हैं. उनकी गिरावट काफी तेजी से हुई पहले वह टॉप 10 फिर टॉप 20 और टॉप 30 से भी बाहर होकर 34वें स्थान पर पहुंच गए थे. लेकिन कुछ रिकर्वर होने के बाद वह 24वें पायदान पर आ गए हैं.

Forbe’s Rich List 2023 टॉप 3

211 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ फ्रांस के अरबपति और लग्जरी गुड्स टाइकून, LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) पहली बार इस लिस्ट में नंबर-1 पर हैं.टेस्ला सीईओ एलन मस्क एक साल पहले की तुलना में 39 अरब डॉलर कम संपत्ति के साथ अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं मस्क की नेटवर्थ 180 अरब डॉलर है. वहीं, जेफ बेजोस (Jeff Bejos) को भी सबसे बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है, उनकी कंपनी Amazon के शेयरों में 38 फीसदी की गिरावट आई और अमीरों की लिस्ट में वे तीसरे नंबर पर हैं. बेजोस की कुल संपत्ति 114 अरब डॉलर है.