KVP Scheme: सरकार हर तिमाही पोस्ट ऑफिस (Post Office) के छोटी बचत योजना (Small Saving Scheme) की ब्याज दर की समीक्षा करती है. ऐसे में सरकार ने एक बार फिर स्माल सेविंग योजना के पैसे डबल करने वाली योजना पर ब्याज दर बढ़ा दिया है. ये बचत योजना किसान विकास पत्र (Kishan Vikas Patra) है. सरकार ने अप्रैल से जून 2023 की तिमाही के लिए सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों की घोषणा कर दी है. स्माल सेविंग योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.70 प्रतिशत बढ़ोतरी की है. वहीं, KVP के ब्याज दरों (KVP Scheme) में भी इजाफा किया गया है.

KVP Scheme में अब 7.5 ब्याज

किसान विकास पत्र योजना (KVP Scheme) पर पहले 7.2 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता था. लेकिन अब इस योजना पर ब्याज दर को बढ़ा कर 7.5 प्रतिशत कर दिया गया है. इससे निवेशकों को बड़ा फायदा मिलने वाला है. आपको बता दें, KVP Scheme एक सुरक्षित बचत योजना है और इसमें गारंटीड रिटर्न मिलता है.

यह भी पढ़ेंः 1 April से महिलाओं के लिए लागू हो गई है बड़ी योजना, हो जाएंगे मालामाल

115 दिन में पैसा हो जाएगा डबल

किसान विकास पत्र योजना में पहले निवेश किये गए पैसे 120 महीने में डबल होते थे. लेकिन अब ये 115 महीने में ही डबल हो जाएंगे. जनवरी 2023 से पहले ये 123 महीने में पैसे डबल होते थे जिसे घटाकर 120 महीने किये गए थे. लेकिन अब और भी जल्दी यानी 115 महीने में पैसे डबल हो जाएंगे. इस योजना में निवेश की राशि पर ब्याज की गणना कम्पाउंडिंग आधार पर होता है.

यह भी पढ़ेंः 1 April से Investment करने से पहले जान लें जरूरी बातें, हो गया है बदलाव

एक बार में कर सकते हैं निवेश

किसना विकास पत्र में एक बार में पैसे निवेश किये जा सकते हैं यानी ये One time investment योजना है. इसमें कम से कम 1000 रुपये निवेश किये जा सकते हैं. वहीं, 100 के गुणकों में निवेश को बढ़ाया जा सकता है. जबकि इस योजना में निवेश करने की कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है. आपको बता दें, इस योजना में मिलने वाले ब्याज पर टैक्स देना होता है. कोई भी वयस्क या एक नाबालिग की ओर से कोई वयस्क इस योजना में अपना खाता खुलवा सकता है. नाबालिग की 10 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद खाता उसके नाम हो जाता है. साथ ही इस स्कीम में तीन व्यक्ति एक साथ एक संयुक्त खाता भी खोल सकते हैं.