समय के साथ-साथ टेलीकॉम (Telecom) कंपनियां अपने रिचार्ज प्लांस में बदलाव करती रहती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में बीएसएनएल (BSNL) एक नया प्लान लेकर आया है. इस प्लान में आपको कई ऐसी सुविधाएं मिलती हैं जो अन्य कंपनियों में आपको नहीं मिलेगी. बीएसएनएल (BSNL) 19 रुपये का एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आया है. इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसकी वैलिडिटी पूरे एक महीने के लिए मिलती है. दरअसल इस प्लान का मुख्य उद्देश्य नंबर चालू रखने की सुविधा देना है.

यह भी पढ़ें: Phone Pe और Paytm से करते हैं रिचार्ज? तो इन बातों को जरूर जान लें

बीएसएनएल के 19 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में जानें

बीएसएनएल (BSNL) के 19 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) की वैलिडिटी पूरे 30 दिन के लिए मिलती है. साथ ही इस रिचार्ज को करवाने के बाद आपकी कॉल रेट घटकर 20 पैसा हो जाती है. यानी इस रिचार्ज को करवाने के बाद आपको पूरे महीने रिचार्ज की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक बार अगर आप इस रिचार्ज को करवा लेंगे तो ये पूरे महीने चलेगा. यानी आप पूरे महीने दबाकर कॉल सुन सकते हैं और आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 47 रुपये में 90 दिन की वैधता, जानें MTNL के धांसू रिचार्ज प्लान की डिटेल्स

बीएसएनएल के 75 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में जानें

बीएसएनएल (BSNL) का ये प्लान भी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है. इस प्लान में आपको पूरे महीने के लिए 200 मिनट की सुविधा मिलती है. इन्हें आप लोकल और नेशनल कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ आपको एक महीने के लिए 2GB डेटा भी मिलता है. अगर आप किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिसमें आपको कॉलिंग और डेटा दोनों की सुविधा कम दामों में मिल जाए तो आपके लिए ये रिचार्ज प्लान बेस्ट रहेगा. अगर इस प्लान की कमी की बात करें तो इसमें उपभोक्ता को एसएमएस के फायदे नहीं मिलते हैं.

यह भी पढ़ें: BSNL लाया एक धाकड़ रिचार्ज प्लान, फायदे सुन तुरंत करा लेंगे रिचार्ज!

बीएसएनएल के 147 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के बारे में जानें

बीएसएनएल (BSNL) का ये प्लान भी बहुत फायदेमंद रहता है. अगर आप ऐसे प्लान के बारे में सोच रहे हैं जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिले तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा. बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. वहीं, इस प्लान के तहत व्यक्ति को पूरे महीने के लिए 10GB डेटा भी मिलता है. इसके अलावा फ्री बीएसएनएल ट्यून्स भी मिलती है. बता दें कि ये बीएसएनएल के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान्स में शामिल है.