WhatsApp New Feature: WhatsApp पर आज के समय में हर दूसरा आदमी एक्टिव है. इसकी वजह से व्हाट्एप लगातार अपने फीचर्स पर काम करता है. ऐप अब अपने नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स को डेस्कटॉप बीटा पर स्टेट अपडेट करने की तारत दे सकेगा. व्हाट्सएप बहुत जल्द स्टेटस सेक्शन में नया मेन्यू एड करने वाला है जो रिपोर्टिंग प्रोसेस को सहज बना सकता है. इस मेन्यू के अंदर रिपोर्ट सेक्शन में लोग सेक्शन से लोग स्टेटर पर रिपोर्ट कर सकेंगे जिससे नियमों का उल्लंघन नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Christmas 2022 पर WhatsApp, इंस्टाग्राम पर कैसे भेजें स्टिकर्स? जानें आसान तरीका
कैसा है व्हाट्सएप का नया फीचर? (WhatsApp New Feature)
अगर व्हाट्सएप यूज करने वाले किसी भी संदिग्ध स्टेटस अपडेट को देखते हैं तो सेवा की शर्तों का उल्लंघन कर सकता है. वे इसे नए विकल्प के साथ मॉडरेशन टीम को रिपोर्ट करने में सक्षम हो सकेंगे. रिपोर्टिंग मैसेजिस के समान ही, स्टेटस अपडेट कंपनी को मॉडरेशन की वजह से अग्रेषित किया जाएगा जिससे वे देख सकें कि उल्लंघन हुआ या नहीं. ये फीचर्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को नहीं तोड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Whatsapp पर देखना चाहते हैं अपनी Payment History, तो जान लें ये आसान तरीका
इससे ये होगा कि व्हाट्सएप और मेटा भी नहीं, यूजर्स के मैसेजिंस का कंटेंट देख सकता है और उनकी निजी कॉल भी सुन सकता है लेकिन प्लेटफॉर्म और यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी के लिए एक रिपोर्ट लाना जरूरी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेटस अपडेट की रिपोर्ट करने की कैपेसिटी डेवलपमेंट के अधीन हुआ. इसे व्हाट्सएप डेस्कटॉप बीटा के फ्यूचर में अपडेट किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Smartphone Buying Tips: खरीदने जा रहें है नया स्मार्टफोन तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
इसी बीच नवंबर 2022 मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया फीचर शुरू किया गया था. जिसमें यूजर्स को डेस्कटॉप पर ग्रुप चैट के अंदर प्रोफाइल फोटो देखने की परमिशन देता है.