Indian calling code Number: अक्सर आपने गौर किया होगा कि जब भी पूरे भारत से कहीं से भी आपके मोबाइल पर कोई कॉल आता है. तो उस नंबर की शुरुआत +91 से होती है, चाहे वो कॉल भारत के किसी भी राज्य से ही क्यों न आ रही हो. जैसे ही आपको कोई कॉल आएगी या फिर आप किसी को कॉल करते हैं, तो उस नंबर के पहले +91 जरूर नजर आता है. क्या आपने कभी इसके पीछे का कारण जानने का प्रयास किया.

अगर नहीं, तो कोई बात नहीं शायद अधिकतर लोग इस बात के बारे में नहीं जानते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि ऐसा क्यों होता है.तो आपको बता दें कि यह हमारे देश का कंट्री कोड है और हर देश के लिए एक ऐसा ही कंट्री कोड निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp का लेटेस्ट फीचर ग्लोबली हुआ रोल आउट, सुविधाएं देखकर रह जाएंगे दंग!

अब हर किसी के मन में एक सवाल जरूर उठता है कि आखिर यह कंट्री कोड एलॉट कौन करता है और भारत में अगर +91 कंट्री कोड का इस्तेमाल किया गया है तो उसके पीछे वजह क्या है और किस आधार पर इस के अंकों को तय किया जाता है. तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि ऐसा क्यों है.

यह भी पढ़ें: Twitter Blue Tick: ट्विटर पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?

जैसा कि आपको पता है कि  भारत में +91 कंट्री कोड का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में आपको बता दें कि अन्य देशों को भी ऐसा ही एक नंबर निर्धारित किया गया है. जिसे कॉल के दौरान उस नंबर को देखकर उस देश की पहचान की जा सकती है. आपको बता दें कि यह कोड इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन कहलाता है. जो एक एजेंसी है साथ ही साथ यह यूनाइटेड नेशन का एक अभिन्न हिस्सा भी है. आपको बता दें कि इस एजेंसी द्वारा ही यह तय किया जाता है कि यह कोड क्या होगा.

यह भी पढ़ें: Google Play Store से गायब हुए ये 13 खतरनाक ऐप्स, आप भी करें डिलीट वरना पड़ेगा भारी!

आपको बता दें कि इस कोड को भारत में कॉलिंग के दौरान न भी इस्तेमाल किया जाए, तो कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन भारत से बाहर कॉल करने के दौरान यह कोड अनिवार्य होता है. दरअसल इंटरनेशनल कॉलिंग को ध्यान में रखते हुए ही इस कोड का इस्तेमाल किया गया है और 193 देश इस कोड का इस्तेमाल करते हैं, जो हर देश के लिए अलग-अलग है. गौरतलब है कि इस कोड का एलॉटमेंट जोन और जोन में दिए गए नंबर के आधार पर होता है.

जैसे कि भारत नौवें जोन का हिस्सा है ऐसे में इस प्रीफिक्स कोर्ट में नाइन का इस्तेमाल होना है. जोन में दिए गए नंबर के आधार पर 1 कोड मिला है, ऐसे में भारत का कोड +91 हो जाता है. आपको बता दें कि भारत जिस जोन में है उसी जोन में श्रीलंका के साथ पाकिस्तान तुर्की और अफगानिस्तान भी है.  ऐसे में इस जोन में भारत का नंबर 1 है. इसी क्रम में नंबर को जोन के साथ जोड़कर नंबर एलॉट किया जाता है.