जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है, वैसे-वैसे मालवेयर का खतरा भी बढ़ रहा है. अक्सर Malware वाले Android Apps को लेकर रिपोर्ट्स सामने आती रहती हैं. ऐसे में लोगों को बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है. आपको बता दें कि Google ने हाल ही में 13 खतरनाक ऐप्स को Play Store से हटा दिया है. ये ऐप्स लोगों को टारगेट करने का काम कर रहे थे. ऐसे में अगर आपने भी इन ऐप्स को डाउनलोड कर रखा है, तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दीजिए वरना ये आपको बहुत बड़ी मुसीबत में डाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Income Tax भरने वाले हो जाएं सावधान! वरना हो जाएंगे कंगाल

हालही में Google की पकड़ में आने वाले 13 ऐप्स को Play Store से बाहर कर दिया गया है. लेकिन चिंताजनक बात यह है कि इन ऐप्स को 20 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था. इन ऐप्स में खामी पाई गई थी, जिनकी वजह से ऐप्स को लिस्ट से हटा दिया गया था. अब ऐसे में यह तो है कि कोई नया यूजर इन ऐप्स को नहीं डाउनलोड कर पाएगा. लेकिन 20 मिलियन लोगों में जिनके मोबाइल में यह ऐप मौजूद होंगे उनके लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. ऐसे में उन्हें इन एप्स को चेक करते हुए तुरंत अपने मोबाइल से डिलीट मारना होगा. 

यह भी पढ़ें: Google पर एक गलती से महिला के खाते से उड़े 2.4 लाख! भूलकर भी इन चीजों को न करें सर्च

इन खतरनाक ऐप्स को मोबाइल में देखते ही कर दें डिलीट

अगर आपने ​High Speed Camera, ​SmartTask, ​Flashlight+, ​Memo calendar, ​English-Korean Dictionary, BusanBus, ​Quick Notes, ​Smart Currency Converter, ​Joycode, ​EzDica, ​Instagram Profile Downloader, ​Ez Notes या Image Vault – Hide Images डाउनलोड कर रखा है तो तुरंत इन ऐप्स को अपने फोन से हटा दें. ये खतरनाक ऐप्स ना केवल यूजर्स का डेटा चुराने का काम करते हैं, बल्कि इसकी मदद से फाइनेंशियल फ्रॉड भी करते हैं. ऐसे में इन्हें तुरंत डिलीट कर दें और इसके साथ ही कोई भी ऐप डाउनलोड या इंस्टॉल करने से पहले से उसके बारे में जांच पड़ताल कर लें, फिर उसे डाउनलोड करें.