आज
दुनिया भर में सबसे बड़े देश के बारे में तो आप सब ही जानते होंगे. लेकिन क्या
आपने कभी सोचा है कि दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है. नहीं न तो चलिए आज हम
आपको बताने वाले हैं कि दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है. आपको बता दें कि दुनिया
का सबसे छोटा देश अमेरिका के नेवादा राज्य में स्थित है. जिसकी पहचान ‘रिपब्लिक ऑफ मोलोसिया’
(Republic of Molossia)
नाम से होती है. अमेरिका के इस राज्य के अंदर एक संप्रभु देश भी है. इस बात का गले
के नीचे उतरना थोड़ा मुश्किल सा लगता है. लेकिन यह सच है. इसे मोलोसिया गणराज्य या
फिर मोलोसिया भी कहते हैं. इस देश के पास अपनी सारी चीजें मौजूद हैं. तो चलिए
विस्तार से जानते हैं इस देश से जुड़े तथ्यों के बारे में.

यह भी पढ़ें:देश के इस राज्य में अनोखे तरीके से लड़के-लड़की चुनते हैं जीवनसाथी

देश की स्थापना व क्षेत्रफल

मोलोसिया देश दुनिया का सबसे छोटा देश है. वहीं
इस देश के द्वारा कुल क्षेत्रफल कवर करने की बात की जाए तो यह देश 2 एकड़ से भी कम
भूमि को कवर करता है. वहीं यह देश अमेरिका के नेवादा राज्य के डेटन स्थित कार्सन नदी
के किनारे पर बसा हुआ है. अगर देश के स्थापना वर्ष की बात की जाए तो वह 1977 है और
उस समय इस देश की पहचान की बात की जाए तो इसे ग्रैंड रिपब्लिक ऑफ वल्डस्टीन के नाम
से जाना जाता था. लेकिन 1998 के आसपास इस देश का नाम बदलकर किंगडम ऑफ मोलोसिया रख
दिया गया था. देश तो यह छोटा जरूर है लेकिन यहां पर समस्त सुविधाएं उपलब्ध हैं.

यह भी पढ़ें:देश के इस मंदिर में रहते हैं हजारों बंदर, जानें इसके पीछे की रहस्यमयी वजह

देश पर किसका चलता है राज ?

सबसे छोटे देश पर शासन करने वाले शासक की अगर
बात की जाए तो इस देश के शासक का नाम केविन बॉग (Kevin Baugh) है. इन्होंने अपने
दोस्त के साथ मिलकर इस राष्ट्र की स्थापना की थी. यहां के लोगों के द्वारा इन्हें
काफी मान सम्मान दिया जाता है. मोलोसिया गणराज्य में फ्रेंडशिप गेटवे,
बैंक
ऑफ किकैसिया और मोलोसियन सरकारी ऑफिस भी मौजूद है. वहीं अगर कोई इस देश को घूमना
चाहता है तो उसके लिए उसे इस देश की वेबसाइट पर जाकर तारीखों को देखना होगा. मतलब
आप कभी भी चाहें तो इस देश में नहीं घूम सकते हैं. इस देश में चलने वाली करेंसी
वैलोरा (Valora) है और यहा की राष्ट्र भाषा की बात की जाए तो वह अंग्रेजी है. वहीं
लोकल लोग यहां पर एस्पेरांतो और स्पेनिश भाषा का इस्तेमाल करते हैं.

यह भी पढ़ें:सांपों से खुद को कटवाता है ये शख्स, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

देश की जनसंख्या

अगर इस देश की आबादी की बात की जाए तो यहां पर मात्र 30 इंसान मौजूद
हैं. वहीं 4 कुत्ते भी मौजूद हैं. कुल मिलाकर यहां पर 34 जीव निवास करते हैं. आपको
बता दें कि इस तरह के स्वघोषित देशों को कहीं से भी मान्यता प्राप्त नहीं होती है.
इन्हें माइक्रोनेशन कहा जाता है. देश छोटा होने के बावजूद भी इनके पास अपना
बॉर्डर, कानून, सैनिक और बैंक्स मौजूद हैं. यही सारी बातें इसे दुनिया के सबसे
छोटे देश के रूप में पहचान दिलाती हैं.