कई बार जब हम फोन (Mobile) पर कोई बहुत जरूरी बात कर रहे
होते हैं. तो हमें अक्सर यह डर सताता है कि कहीं सामने वाला हमारी बातों को
रिकॉर्ड (Recording) तो नहीं कर रहा है. जो आगे चलकर हमारे लिए दिक्कत खड़ी कर दे. क्योंकि आजकल
ऐसा होना आम बात है. ऐसे में हम बहुत डर डर कर बात करते हैं. हालांकि, आपको बता
दें कि गूगल ने इस साल कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स (Call Recording Apps) को बंद कर दिया है. इससे पहले किसी भी
नंबर पर बात करते समय कॉल रिकार्डिंग का ऑप्शन (Call Recording Option) हमें स्क्रीन पर ही मिलता था. वहीं
गूगल (Google)  के द्वारा इस फीचर (Call Recording Feature) को बंद करने के बाद कई और कंपनियों ने भी इस फीचर को बंद
कर दिया है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp लाने वाला है शानदार फीचर, ‘Delete For Me’ Message तुरंत होगा रिकवर

ऐसा होने के बाद भी कई ऐसे तरीके मौजूद हैं,
जिनसे कॉल रिकॉर्डिंग की जा सकती है. ऐसा होने के दौरान हमें कई तरह के सिग्नल्स (Recording Signals) मिलते हैं, लेकिन उनसे अनजान होने के कारण हम उन्हें समझ नहीं पाते हैं. लेकिन अगर
आपको इन सिग्नल्स के बारे में पता होगा तो आप तुरंत इस बात को पकड़ लेंगे कि आपकी
कॉल रिकॉर्ड (Call Record)  हो रही है. तो चलिए आपको बताते हैं कि वो कौन कौन से सिग्नल्स हैं,
जिनकी मदद से कॉल रिकॉर्डिंग का पता लग सकता है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ फोन नंबर से पता चल जाएगी यूजर की लोकेशन! पुलिस भी अपनाती है यही तरीका

Beep की
साउंड से चलता है पता

कई मर्तबा आप जब कॉल पर बात करते हैं. तो बीच
बीच में एक इरिटेटिंग सी हमिंग वॉयस महसूस होती है. जिसे आप एक सीटी की तरह सुन
सकते हैं. कई बार यह बहुत धीमी होती है तो ऐसे में आपको बहुत ही एकाग्रता के साथ
सुनना होगा. तब वह आपको सुनाई देगी. जब भी आप को कोई बीप का साउंड (Beep Sound) महसूस हो तो समझ
जाइए कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि आजकल मोबाइल
फोन मैन्युफैक्चर्र्स हैंडसेट में Beep
साउंड ऐड कर देते हैं. इसकी मदद से भी आपको बीप सिग्नल मिल जाता है.

यह भी पढ़ें: WhatsApp का शानदार फीचर लॉन्च हुआ, अपडेट करते ही खुशी से उछल पड़ेगे आप

सिंगल बीप के साथ सिग्नल वॉयस

कई बार कॉल उठते ही सिंगल बीप का सिग्नल मिल
जाता है. जिसका मतलब यह होता है कि कॉल रिकॉर्डिंग स्टार्ट है. इसके अलावा कई बार
जब आप बात करते करते किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट (Electronic Gadgets) के पास से गुजरते हैं, तो आपको बीप
के साथ कुछ डिस्टर्बैंस महसूस होता है. इसको सुनकर भी आप सचेत हो सकते हैं. हालांकि, आपको बता दें कि फीचर फोन्स में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर
मिलता है. तो ऐसे में आपको बहुत ही एकाग्र होकर इन सिग्नल्स को सुनना होगा, ताकि कॉल रिकार्डिंग को आप तुरंत समझ सकें.