वाट्सऐप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. आज के समय में हर व्यक्ति WhatsApp का इस्तेमाल कर रहा है. वॉट्सऐप अपने यूजर्स (Whatsapp Users) के लिए समय-समय पर कई शानदार फीचर्स (WhatsApp Feature) लाता रहता है. जो कि Whats App को और भी ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाते हैं. ऐसा माना जाता है कि रोज-रोज वहीं चीज यूज़ करके इंसान बोर हो जाता है, इसलिए वाट्सऐप इस बात को बखूबी समझता है और समय-समय पर कई ऐसे इंटरेस्टिंग फीचर्स (WhatsApp Interesting Feature) ले आता है.

यह भी पढ़ें: YouTube Ads से पाना चाहते हैं छुटकारा, तो सेटिंग्स में जाकर करें बस ये छोटी सी चीज

वाट्सऐप पर कई लोग को ऐसे किसी फीचर की तलाश में हैं, जिससे वह किसी का वाट्सऐप स्टेटस को देख भी लें और सामने वाले को इस बात का पता भी न लगें. इस आर्टिकल में हम आपको इसके लिए आपको कुछ टिप्स देंगे.

यदि आप चाहते हैं कि किसी का स्टेटस देख लें और सामने वाले को इसकी जानकारी न हो पाए. तो इसके लिए आपको पने वाट्सऐप की सेटिंग में कुछ चेंज करना होगा, जिसकी मदद से आप किसी स्टेटस देख भी लेंगे और सामने वाले को पता भी नहीं चलेगा.

यह भी पढ़ें: Instagram पर आने वाले हैं ये 2 कमाल के ऐप, डेट और टाइम के हिसाब से पोस्ट कर सकेंगे कंटेंट

वॉट्सऐप रीड-रिसिप्ट को कर दें डिसेबल

इसके लिए आप वाट्सऐप की सेटिंग में रीड-रिसिप्ट फीचर को ऑफ कर दें. इसके बाद यदि आप किसी को मैसेज करते हैं तो आपके मैसेज पर होने वाला ब्लू टिक अब नहीं होगा.

इसके अलावा आप किसी भी वाट्सऐप यूजर का स्टेटस देख सकते हैं. तो उसे यह पता नहीं चलेगा कि आपने उसका स्टेटस देख लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रीड-रिसिप्ट को ऑफ करने से आप वाट्सऐप स्टेटस पर ये नहीं देख पाएंगे, कि आपका स्टेटस किसने देखा.

यह भी पढ़ें: सिर्फ Blue Tick वालों को ही नहीं सभी Twitter यूजर्स को देना होगा चार्ज 

रीड-रिसिप्ट ऐसे करें बंद

-इसके लिए आप सबसे पहले मोबाइल में वाट्सऐप ओपन करें.

-अब एप की सेटिंग्स में जाएं.

-इसके बाद अकाउंट्स सेटिंग में जाकर प्राइवेसी के विकल्प को चुनें.

-यहां आप रीड रिसिप्ट टॉगल को डिसेबल करें.

-फिर बाद में वाट्सऐप को बंद कर के फिर से ओपन करें और उस स्टोरी को देखें जिसे आप देखना चाहते हैं. अब स्टोरी अपलोड करने वाले यूजर को आपके बारे में पता नहीं चलेगा.